रायपुर

कोरोना घोटाला, निगम ने किराये पर लिया सीएफएल बल्ब
12-Feb-2022 4:56 PM
कोरोना घोटाला, निगम ने किराये पर लिया सीएफएल बल्ब

रायपुर, 12 फरवरी । कोरोना महामारी से निपटने रायपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार मामला सामने आया है।।  इंडोर स्टेडियम में बनाए गए कोविड सेंटर के लिए किराए के सामान में बड़ा  भ्रष्टाचार किया गया है। इसका खुलासा करते हुए भाजपा आरटीआई सेल ने प्रधानमंंत्री से जांच की मांग की है।

सेल  के सह मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा ने दस्तावेजी प्रमाण के साथ इस बात का खुलासा किया है कि निगम ने  स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से 79,90,162 रुपए केवल मात्र किराये के सामान पर ही खर्च कर दिया।  इसी तरह से  सीसीटीवी व साउंड सिस्टम के किराए पर ही 59,37,662 रुपए  खर्च किया गया है। वहीं 25 इंटरकॉम के लिए 11,25,000 रुपए, किराये का वायर 750 मीटर का किराया 2.96 लाख दिया गया है।  

सह मीडिया प्रभारी शर्मा ने बताया कि 23 बड़े बिजली बल्ब के लिए 1,72,500 रुपए का भुगतान किराये के एवज में दी गई है। इससे हास्यास्पद और क्या हो सकता है कि 157 सीएफएल बल्ब भी किराये में लिए गए थे जिसकी राशि 3,14,000 रुपए दिया गया है इतने मूल्य पर तो कई गुणा सीएफएल बल्ब भी खरीदे जा सकते थे। वहीं 1 एसी के लिए 75,000 रुपए व 5 कुलर का किराया 70,000 रुपए भुगतान किया गया है। कोरोना की आपदा को अवसर में बदलकर नगर निगम रायपुर ने भारी भ्रष्टाचार किया है।उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर  दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news