रायपुर

खाद की कमी के लिए केन्द्र जिम्मेदार-भूपेश, चुनाव प्रचार के लिए यूपी गए
12-Feb-2022 6:10 PM
 खाद की कमी के लिए केन्द्र जिम्मेदार-भूपेश, चुनाव प्रचार के लिए यूपी गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी। सीएम भूपेश बघेल ने खाद की कमी के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश के अन्य राज्यों में खाद की कमी है। ऐसा क्यों हो रहा है, यह सरकार को बताना चाहिए।

श्री बघेल शनिवार को कानपुर चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में खाद संकट पर कहा कि केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह राज्यों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए। छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यूपी जैसे राज्य जो कि भाजपा शासित भी है वहां भी केन्द्र सरकार किसानों को खाद नहीं उपलब्ध करा पा रही है। बघेल ने पूछा कि क्या खाद का उत्पादन कम हो गया है, यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।

सीएम ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की की शहादत पर गहरा दुख जताया है।  बघेल ने घटना में शहीद तिर्की के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है।

उन्होंने इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सीएम ने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं। हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news