रायपुर

मोबाइल टावर के नाम से ठगी
13-Feb-2022 5:51 PM
मोबाइल टावर के नाम से ठगी

रायपुर, 13 फरवरी। टिकरापारा थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के नाम से ठगी का केस फूटा है। अज्ञात शख्स ने फोन में संपर्क होने पर महिला से ढाई लाख रुपये ठग लिए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने फोन धारक के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने बताया, पीडि़ता का नाम अंजू सिंह है। वह चौरसिया कॉलोनी में रहती है। कुछ दिनों पहले समाचार पत्र पर दिए गए मोबाइल टावर लगाने का विज्ञापन देखकर उसमें दिए फोन नंबर से पीडि़ता ने संपर्क किया था। पहले एडवांस रकम जमा कराने के बाद उनके बताए गए पते पर मोबाइल टावर लगाने की बात कही। बार-बार फोन नंबर बदल बदलकर अज्ञात ने महिला से बातचीत की। इस दौरान एडवांस राशि अपने खाते में डलवा लिए। रकम लेने के बाद फोन धारक ने बात करना बंद कर दिया। फोन बंद बताने के बाद महिला को ठगी का शक हुआ। तुरंत थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news