रायपुर

रायगढ़ में मारपीट, रायपुर में प्रदर्शन, कलेक्टर को ज्ञापन
14-Feb-2022 5:29 PM
रायगढ़ में मारपीट, रायपुर में प्रदर्शन, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी ।
तीन दिन पहले रायगढ़ तहसील में तहसीलदार, और उनके कर्मचारियों के साथ वकीलों द्वारा मारपीट के विरोध में सोमवार को पूरे प्रदेशभर में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने हड़ताल किया। राजधानी रायपुर में भी संघ के रायपुर जिला के पदाधिकारियों ने बूढ़ापारा धरना स्थल पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसमें जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार शामिल हुए। इस प्रदर्शन के बाद संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मारपीट करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी राजस्व दफ्तरों में सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग की गई है। तहसीलदारों के इस आंदोलन को आरआई, पटवारी, समेत छह कर्मचारी संगठन समर्थन कर रहे हैं। बताया गया है कि रायगढ़ में मारपीट करने वाले दो वकीलों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news