रायपुर

विकास के लिए आवश्यक है पानी का प्रबंधन- रविन्द्र चौबे
14-Feb-2022 5:30 PM
विकास के लिए आवश्यक है पानी का प्रबंधन- रविन्द्र चौबे

नव नियुक्त सहायक अभियंताओं पर छत्तीसगढ़ के विकास की जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी । 
जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने सोमवार को नवनियुक्त सहायक अभियंताओं के आधारभूत प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी आप के कंधों पर हैं और आप सभी कुछ ऐसा काम करें की आने वाली पीढियां आपको याद करे।

चौबे ने कहा कि आपको बदलती हुई तकनीक के अनुसार खुद को भी हर दिन अपडेट करते रहना होगा ताकि आपकी क्षमताओं में विस्तार होता रहे। इस प्रशिक्षण सत्र में नवनियुक्त 44 सहायक अभियंताओं एवं 6 सहायक भू-जलविदों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 दिनों तक चलने वाला आधारभूत प्रशिक्षण सत्र  4 मार्च तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में कार्यालयीन व्यवस्था, स्थापना, लेखा, प्रशासनिक सेटअप, प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों एवं तकनीकी विषयों यथा डिजाइन, ड्राइंग, प्राक्कलन, सीएसआर, स्पेसिफिकेशन, गुणवत्ता परीक्षण आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा कार्यस्थल का भ्रमण कराने का कार्यक्रम भी निर्धारित है।

विभाग के सचिव अन्बलगन पी. ने कहा है कि अभियंताओं को खुद में समय के साथ बदलाव करते रहना होगा ताकि वो आगे जाकर बड़ी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार रहें।इस मौके पर विभाग के मुख्य अभियंता  इंद्र कुमार उइके, महानदी परियोजना के प्रमुख अभियंता  आरके नगरिया समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news