रायपुर

पति के लिए प्रेमिका को लेने पहुंची पत्नी, शिकायत से पुलिस परेशान
14-Feb-2022 6:18 PM
  पति के लिए प्रेमिका को लेने पहुंची पत्नी, शिकायत से पुलिस परेशान

वैलेंटाइन डे पर अजीब घटना

रायपुर, 14 फरवरी। वैलेंटाइन डे के मौके पर सोमवार को प्रेमी जोड़ो के लिए एक तरफ पुलिस ने शहर के तमाम गार्डन, मॉल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है वही थाना स्टाफ पति पत्नी और प्रेमिका के विवाद जैसे मामलों से भी परेशान है। सिविल लाइन थाना में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जब एक महिला और उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर मदद की गुहार लगाई है। मामले में बताया गया है एक शख्स की पत्नी युवती के घर जाकर उसे अपने साथ ले जाना चाहती है। इस पर परिवार के आपत्ती जताने पर विवाद बढ़ रहा है। पुलिस के पास पहुंची शिकायत में बताया गया है एक युवती शादीशुदा लडक़े से प्यार करती है। युवती उसके बगैर रहना नहीं चाहती इसलिए घरवालों से रोज विवाद हो रहा है। युवती ने यह जानकारी अपने प्रेमी और उसकी पत्नी को भी दी है। इसलिए प्रेमी और उसकी पत्नी युवती को बार-बार अपने साथ ले जाना चाह रहे हैं। पहले से शादीशुदा व्यक्ति और उसकी प्रेमिका के संबंध में कार्रवाई को लेकर पुलिस भी संकट में बढ़ गई है। एक करीबी सूत्र के मुताबिक सोमवार की सुबह युवती के घर वाले सिविल लाइन थाना टी आई से मिले और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। टीआई ने शिकायत लेकर संबंधित शादीशुदा व्यक्ति को तलब किया। पारिवारिक और सामाजिक तौर से युवक को समझाइश देने की बात कही।

 शहर के 2 इलाकों से नाबालिगों के गायब होने की जानकारी थाने में दर्ज कराई गई है। वैलेंटाइन डे के ठीक 1 दिन पहले परिजनों ने परिचित के युवकों पर संदेश जताकर थाना में गुम इंसान का केस दर्ज कराया।

आउटर में पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग

वैलेंटाइन डे के मौके पर पुलिस ने आउटर के रास्तों में गश्ती दल की संख्या बढ़ा दी है। नया रायपुर जाने वाले रास्तों के साथ चंपारण मार्ग ऊपरवारा और शहर के प्रमुख गार्डन ओं के पास 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों में सादी वर्दी में भी पुलिस वालों की ड्यूटी तय की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news