रायपुर

38 दिनों बाद खुले स्कूल, गैर बोर्ड परीक्षाएं 21 से
14-Feb-2022 6:19 PM
38 दिनों बाद खुले स्कूल, गैर बोर्ड परीक्षाएं 21 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। जनवरी में फैले कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की वजह से प्रदेशभर के स्कूल अब तक बंद थे। करीब 38 दिनों बाद शिक्षकों ने सोमवार को ब्लैक बोर्ड पर चॉक का इस्तेमाल किया, तो लंच की छुट्टी में अपने अनुभव साझा किया। शिक्षा विभाग ने फिलहाल पाइमरी स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी है। वहीं कई निजी स्कूल मंगलवार से खुलेंगे। इसके बाद कई स्कूलों ने गैर बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं लेने की भी तैयारी कर ली है। ये परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 2, 3 मार्च से ले रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news