रायपुर

देवेंद्र नगर कॉलेज नामकरण विवाद, कुलदीप-श्रीचंद आमने सामने
14-Feb-2022 6:20 PM
 देवेंद्र नगर कॉलेज नामकरण विवाद, कुलदीप-श्रीचंद आमने सामने

सिंधी समाज का विरोध, जुनेजा बोले-कॉलेज कमेटी का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। देवेंद्र नगर कॉलेज का नामकरण रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा के बड़े भाई दिवंगत पूर्व महापौर बलबीर जुनेजा के नाम करने को लेकर विवाद बढ़ गया है। जुनेजा ने साफ तौर पर कहा कि विरोध करने वाले भाजपा के लोग हंै। उन्होंने पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी पर भी निशाना साधा।

देवेंद्र नगर सरकारी कॉलेज का नामकरण पूर्व महापौर बलबीर जुनेजा के नाम पर करने के बाद से विवाद चल रहा है। सिंधी समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। कॉलेज का निर्माण सिंधी समाज की सहयोग राशि से हुआ था, और फिर रमन सरकार में इसका सरकारीकरण हो गया।

विवाद उस समय खड़ा हुआ जब सिंधी समाज के लोगों ने इसका विरोध किया। रविवार को टैगोर नगर में सिंधी पंचायत की बैठक भी हुई, इसमें पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सिंधी समाज पूर्व महापौर के नाम पर कॉलेज को करने का स्तर पर विरोध करेगा, और सडक़ की लड़ाई लड़ेगा।

सिंधी समाज के विरोध पर रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि देवेंद्र नगर कॉलेज का नामकरण पूर्व महापौर के नाम पर करने का प्रस्ताव जन भागीदारी समिति का था, और उनका इससे कोई लेनादेना नहीं है। कुलदीप ने यह भी कहा कि सिंधी समाज के लोग नहीं भाजपा के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो उस वक्त कहां थे, जब कॉलेज का सरकार ने अधिग्रहण किया था। यह सब उनके ही कार्यकाल में भाजपा सरकार ने किया था, जबकि मैंने अधिग्रहण का विरोध किया था।

दूसरी तरफ सिंधी समाज की बैठक में लक्ष्मीचंद गुलवानी, राजेश कुल्लमानी , अशोक कुमार मालानी, लालचंद गुलवानी कपड़ा मार्केट अध्यक्ष चंदर विघानी, पूज्य शंकर नगर सिंधी पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद शादीजा, मुरलीधर शादीजा, महेश आहूजा, दौलत परयानी, सुधेश मध्यानी, निशा खेमानी, भानु माखीजा, रेखा जीतवानी, दिव्या अडवाणी, समाज की महिला अध्यक्ष भावना कुकरेजा वरिष्ठ पवन वाधवा, रमेश मिरघानी, मोहन तेजवानी, समिति के महासचिव इंद्र कुमार दोदवाणी ने भी बातें रखी। समिति के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया व समाज से अपील की अपमान सहने से अच्छा आंदोलन करना सही होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news