रायपुर

अवैध संबंध से पीछा छुड़ाने महिला की हत्या
15-Feb-2022 4:39 PM
अवैध संबंध से पीछा छुड़ाने महिला की हत्या

मंदिर हसौद मर्डर केस पुलिस ने सुलझाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 फरवरी । 
मंदिर हसौद के बस स्टैंड के पास से गायब महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक परिचित युवक को गिरफ्तार किया है। 50 संदेहियों के बयान लेने के बाद आखिर मुख्य आरोपी की शिनाख्त की। हत्या के पीछे पुलिस ने अवैध संबंध बताया। ग्राम खुटेरी जंगल प्लांट में भगवंतीन धीवर 39 साल की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। मंगलवार को मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने मामले का खुलासा किया। टीआई ने बताया, मृतिका को अंतिम बार आरंग बैहार निवासी संतू राम दीवान के साथ देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संतु राम दीवान की पतासाजी किया । जब संतु को घेरे में लिया उसने गुमराह कर दिया। बाद में तकनीकी जांच करने के बाद एक जगह से फुटेज मिला। महिला को बाइक में संतु के साथ जाते देखा गया। सख्ती से पूछताछ होने के बाद संतु ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। अवैध संबंध के रिश्ते को छिपाने के लिए हत्या करने की बात कही। पूछताछ में आरोपी संतू धीवर ने बताया कि मृतिका भगवंतीन धीवर उसे फंसाने की धमकी देकर लगातार ब्लेकमेल कर रही थी। वह महिला के साथ संबंध नहीं रखना चाहता था। शरीरीक संबंध बनाने के बाद महिला उसे आए दिन साथ में रहने दबाव बनाती थी। भगवंतीन के अपने पति के साथ संबंध ठीक नहीं थे। जब वह 8 फरवरी को गांव जाने के लिए निकली थी, तभी जानकारी होने पर आरोपी संतु बस स्टैंड पहुंचा। अपनी दोपहिया में साथ चलने की बात कहते हुए भगवंतीन को प्लांट की तरफ ले गया। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तब आरोपी ने कपड़े से भगवंतीन का गला घोंट दिया। मृत हालत में छोडक़र संतु अपने गांव बैहार लौट आया। लंबे समय की पूछताछ के बाद आरोपी संतु ने हत्याकांड में राज खोल दिया। भगवंतीन धीवर की मौत की खबर उसके बेटे को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने ब्लाइंड केस में जांच शुरू की।

शार्ट पीएम रिपोर्ट में हुई थी पुष्टि
प्लांट के सूनसान रास्ते में महिला की संदिग्ध मौके के मामले में पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का केस दर्ज कर लिया था। मौके पर जो हालात दिखे उसके बाद से करीबियों पर संदेह जताकर पूछताछ शुरू की। आरोपी संतु से संबंधों का पता चला इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। संतु तक पहुंचने के पहले गांव के परिचितों और रिश्तेदारों के बीच से करीब 50 लोगों को थाने लाकर पूछताछ हुई। बेटे से भी पुलिस ने बार-बार बयान लिए। आखिर में जब संतु का पता चला, इस एंगल में जांच होने से हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news