रायपुर

एल आई सी का आईपीओ देश के लिए नुकसानदायक
15-Feb-2022 4:46 PM
एल आई सी का आईपीओ   देश के लिए नुकसानदायक

विरोध में देश भर में हुए प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 फरवरी।
आईपीओ जारी कर एल आई सी के  निजीकरण  का विरोध तेज हो गया है।केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ देश भर के बीमा कर्मचारियों, अधिकारियों के संगठन के संयुक्त मंच ने  सोमवार को सरकार से अपने कदम वापस लेने की मांग करते हुए जबरदस्त  प्रदर्शन आयोजित किया।   

छत्तीसगढ़ में भी यह प्रदर्शन आयोजित हुए । प्रथम श्रेणी अधिकारी संघ, विकास अधिकारी संगठन और एआईआईएआई के आव्हान पर  रायपुर में भी प्रदर्शन कर सभा हुई । सभा को संबोधित करते हुए अधिकारी संगठन के अध्यक्ष धनंजय पांडे, एआईआईईए के सहसचिव धर्मराज महापात्र ने  एल आई सी के आईपीओ  के केंद्र सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए इसे  देश के लिए नुकसानदायक बताया । उन्होंने भारत सरकार पर अपने बजट घाटे की भरपाई के लिए सोने की अंडा देने वाली मुर्गी की हत्या का आरोप लगाया ।

सभा का संचालन  संगठन के मंडलीय महासचिव सुरेंद्र शर्मा  व अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अलेकजेंडर तिर्की ने की।, सभा में पेंशनर संघ के   अतुल देशमुख  के साथ बड़ी संख्या में बीमा कर्मचारियों, अधिकारियों, पेंशनर साथियों ने शिरकत की ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news