रायपुर

जीरो पावर कट का तमगा छीनने पर भाजपा ने कहा-प्रदेश में विकास नहीं विनाश हो रहा
15-Feb-2022 4:47 PM
जीरो पावर कट का तमगा छीनने पर भाजपा ने कहा-प्रदेश में विकास नहीं विनाश हो रहा

रायपुर, 15 फरवरी । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासनकाल में जिस छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन और आपूर्ति के मद्देनजऱ ज़ीरो पॉवर कट स्टेट का गौरव हासिल हुआ था, उस छत्तीसगढ़ को हर मोर्चे पर नाकारा साबित हो चुकी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बिजली कटौती वाले देश के पाँच राज्यों में शुमार कर देने का शर्मनाक कृत्य किया है। श्री साय ने प्रदेश के ज़ीरो पॉवर कट का तमगा छिन जाने के लिए अपने निकम्मेपन पर बजाय शर्म महसूस करने के प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रवीन्द्र चौबे इसे राजनीति-प्रेरित बताकर प्रदेश सरकार के मानसिक दीवालिएपन का परिचय दे रहे हैं।

साय ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में 539.40 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 50.45 घंटे की औसत कटौती की जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दी है। तथ्य और सत्य को झुठलाकर अपनी विफलताओं का ठीकरा दूसरों के मत्थे फोडऩा राजनीतिक कुंठा की शिकार कांग्रेस सरकार की नियति हो चली है। साय ने कहा कि प्रदेश में सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में भारी इज़ाफ़े के बावज़ूद कोई नया सरकारी बिजली संयंत्र नहीं लगने की बात बिजली विभाग के अधिकारी कह रहे हैं। पिछले साल 240 मेगावाट का संयंत्र भी बंद हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news