रायपुर

चावल बनाने के लिए धान के उठाव में तेजी, डीओ और टीओ के माध्यम से 72.81 लाख टन धान का हो चुका है उठाव
15-Feb-2022 6:14 PM
चावल बनाने के लिए धान के उठाव में तेजी, डीओ और टीओ के माध्यम से  72.81 लाख टन धान का हो चुका है उठाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 फरवरी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप धान खरीदी के पश्चात कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तेजी से किया जा रहा है।  मिलर्स द्वारा सोमवार तक डीओ और टीओ के माध्यम से 72.81 लाख टन धान का उठाव हो चुका है।

छत्तीसगढ़ राज्य केन्द्रीय पूल में चावल जमा कराने के मामले में भी तेजी से काम कर रही है। राज्य गठन के बाद पहली बार इतनी तेजी से धान के उठाव हुआ है। इसमें मार्कफेड एमडी किरण कौशल लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। अब तक 19.64 लाख टन केन्द्रीय पूल में गुणवत्तायुक्त चावल जमा करा चुके हैं। इनमें भारतीय खाद्य निगम में 10.80 लाख  टन और नागरिक आपूर्ति निगम में 8.83 लाख टन जमा चावल शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच और उदार फैसलों का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष 21.77 लाख किसानों से सुगमता पूर्वक समर्थन मूल्य पर लगभग 98 लाख मीटरिक टन धान खरीदी हुई है।

 मुख्यमंत्री की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव किया जा रहा है। अब तक डीओ और टीओ के माध्यम से 72.81 लाख मीटरिक टन धान का रिकार्ड उठाव हो चुका है।

59 लाख 78 हजार टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 53 लाख 56 हजार धान का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार 23 लाख 22 हजार टन धान के परिवहन के लिए टीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 19 लाख 25 हजार टन धान का उठाव हो चुका है। धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव और कस्टम मिलिंग भी युद्ध स्तर पर जारी है। इस साल केन्द्रीय पूल में 61.65 लाख टन अरवा चावल जमा कराना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news