रायपुर

शहर में चाकूबाज पकडऩे ऑपरेशन क्लीन, एसपी भी सडक़ पर, हर थानेदार को टारगेट
16-Feb-2022 4:37 PM
शहर में चाकूबाज पकडऩे ऑपरेशन क्लीन, एसपी भी सडक़ पर, हर थानेदार को टारगेट

संदिग्ध मिलने पर सीधे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का फरमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी।
शहर में पुलिस ने होली त्योहार के ठीक डेढ़ महीने पहले ही ऑपरेशन क्लीन की शुरूआत कर दी है। नपेतुले बदमाशों के साथ पुलिस ने अब नए हिस्ट्रीशीटरों के ठिकाने का पता लगाना शुरू कर दिया है, इसी एसपी ने सभी थानेदारों के लिए बदमाशों को पकडऩे भी टारगेट फिक्स कर दिए हैं। मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चाकू-देसी कट्टा तक बरामद हुए हैं। एक करीबी सूत्र ने बताया, एसपी ने हर थानेदारों के लिए विशेष फरमान जारी कर अभियान चलाकर रिपोर्ट तलब की है। देर रात तक बदमाशों और अड्डेबाजों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं, लिहाजा थानेदार अब खुद बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाने फील्ड पर उतर गए हैं। तेलीबांधा में गश्त के दौरान पुलिस ने अभिषेक उर्फ आसु सायमन पिता स्वं. डेविड सायमन उम्र 24 वर्ष साकिन को जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया। संदिग्ध मिलने पर अभिषेक उर्फ आसु सायमन ढुलढुल देवार,भुनेश्वर सोनवानी, नरेश मोगराज, कंवर ढीमर,राम यादव, सदाब हुसैन के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की।  यासीन खान पिता नासिर खान उम्र 20 साल मौदहा पारा थाना मौदहा पारा रायपुर को धारदार हथियार के साथ पकड़ा। शेख जमील चुना भट्टी, मनोज मानिकपुरी मोनू निर्मलकर, निजाम अहमद  इमरान खान, अफरोज बाग ,मोहम्मद आसिफ  को प्रतिबंधात्मक धाराओं में बंद किया। सिविल लाइंस पुलिस ने नुमान अली निवासी ताज नगर पंडरी राहुल महानंद पंडरी को आम्र्स एक्ट में पकड़ा। इसके अलावा दो पुराने बदमाशों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के पर्यवेक्षण में सिविललाइन, कोतवाली तथा उरला अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में संबंधित नगर पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में सभी थानेदारों व बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत चुनाभट्टी नर्मदापारा राजबंधा मैदान, ताजनगर, दलदल सिवनी, खपराभट्टी, खालबड़ा तथा गोगांव क्षेत्र में संदिग्धों की पतासाजी की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर की अगुवाई में थानेदार संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान में जुटे। संजय नगर व मठपारा के क्षेत्रों जोगी बंगला, ईदगाह भाटा कुकुर बेड़ा व भाठागांव बस स्टैंड क्षेत्र स्थित अड्डेबाजों पर कार्रवाई की।

नशेड़ी गैंग शहर में सबसे ज्यादा आक्रामक
शहर में नशेड़ी गैंग ने चिंता बढ़ा दी है। भीड़ भाड़ वाले जगहों या फिर शादी समारोह में चाकूबाजी की वारदातें सामने आई है। पंडरी और बैजनाथपारा में हुई वारदातों ने साफ कर दिया है नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग परेशानी बढ़ा रहे हैं। गांजा और गोली का सेवन करने वाले बदमाश पंडरी क्षेत्र में घुसकर शादी समारोह में उत्पात मचाया था। अपने साथ लेकर पहुंचे चाकू से कइयों को जख्मी किया।

होली के पहले बदमाशों की छंटनी
पुलिस के पास मौजूद हिस्ट्रीशीटरों की फाइलें होली के ठीक पहले खुलेगी। संकेत मिले हैं इस बार हार्डकोर तरह के अपराधी जिले के बाहर किए जाएंगे। पुलिस ने बदमाशों को तड़ीपार करने योजना बना ली है। चाकूबाजी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड़ में है। चाकूबाजी के आधा दर्जन मामलों में संलिप्त बदमाशों की अलग से सूची बनाकर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news