रायपुर

डीलरशिप के नाम पर लाखों की ठगी, प्री-बुकिंग का झांसा देकर वसूली
16-Feb-2022 4:55 PM
डीलरशिप के नाम पर लाखों की ठगी, प्री-बुकिंग का झांसा देकर वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी।
दोपहिया वाहनों की डीलरशिप दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी हुई है। एक कारोबारी से अज्ञात शख्स ने फोन पर प्री बुकिंग का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए। आवेदक का नाम टिकमचंद सोनकर है। मंगलवार को पुलिस ने राहुल सिंह नामक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। पुलिस ने बताया, प्रार्थी को गाड़ी डीलरशीप प्रदान करने वाली कंपनी ने फरवरी महीने ें मेल किया। रायपुर के लिए 120 गाडियों का प्री बुकिंग होने की जानकारी दी। गाडिय़ों की कीमत के बदले में  40 प्रतिशत के हिसाब से एकाउंट अपने खाते में डलवा लिए। 11,94,500/- रू. (ग्यारह लाख चैरानबे हजार पांच सौ रूपये) की रकम ले लेने के बाद डीलरशीप नहीं दी। प्रार्थी से मोबाईल नं. 7894757601 से संपर्क करने वाले ने राहुल सिंह बताया था । रुपये जमा करने के बाद फोन धारक से प्रार्थी ने संपर्क करना चाहा तो उसने बाद में फोन बंद कर दिया। इस तरह से फोन में संपर्क करके राहुल नामक शख्स ने लाखों रुपये ठग लिए। पुरानी बस्ती थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news