रायपुर

सीएम हाऊस के रास्ते प्रदर्शन, आत्मदाह की धमकी देने वाला गिरफ्तार
16-Feb-2022 4:56 PM
सीएम हाऊस के रास्ते प्रदर्शन, आत्मदाह की धमकी देने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी ।
राजधानी के सबसे हाई सिक्योरिटी जोन सिविल लाइंस इलाके में आत्मदाह की धमकी देने वाले एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी को प्रतिबंधात्मक धार के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक युवक अपने हाथ में पेट्रोल का बोतल लेकर जोर-जोर से आत्महत्या कर लूंगा कहकर चिल्ला रहा था। इसी दौरार राहगीर ने पुलिस को खबर कर दी। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम सुमित माटा है और वह महावीर नगर शुभम विहार का रहने वाला है। सुमित ने कहा कि उससे जुड़े एक मामले में राजेंद्र नगर थाने की पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही, इसलिए वह परेशान है। पुलिस का कहना है आरोपी युवक आदतन बदमाश है। उसके साथ एक और शख्स को शरारत करने के मामले में प्रतिबंधात्म कार्रवाई की है। हाइसिक्योरिटी  जोन में पुलिस ने पहले से सुरक्षा बल तैनात कर रखे हैं। यहां संदिग्धों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news