रायपुर

छत्तीसगढ़ से कोयला दिलाने गहलौत की सोनिया को चिट्ठी
16-Feb-2022 6:08 PM
छत्तीसगढ़ से कोयला दिलाने गहलौत की सोनिया को चिट्ठी

केंद्र सरकार ने आवंटित किए थे 3 कोयला ब्लॉक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 फरवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बिजली संयंत्रों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार  से कोयला ब्लॉक  की मंजूरी में देरी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पत्र में राज्य में बिजली संयंत्रों के लिए छत्तीसगढ़ से कोयला खनन को लेकर तेजी से मंजूरी को उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया है। इस मामले में 3 महीने में सोनिया गांधी को लिखा गया ये दूसरा पत्र है। राजस्थान  के बिजली घरों को कोयला खानें छत्तीसगढ़ में मिली हैं। लेकिन, राज्य स्तर पर मंजूरी में देरी से अधिकतर कोयला खनन का कार्य अटका पड़ा है। सीएम गहलोत ने इससे पहले एक दिसंबर, 2021 को सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, उसके बाद उन्होंने 10 फरवरी को पत्र लिखा।

राजस्थान में पैदा हो सकता है बिजली संकट

न्यूज एजेंसी के पास उपलब्ध पत्र की प्रति के अनुसार, ज्राजस्थान में बिजली संकट पैदा हो सकता है।  इसका कारण 4,340 मेगावॉट क्षमता के बिजली संयंत्र के पास कोयले की कमी हो गई है. संयंत्र को छत्तीसगढ़ में आवंटित कोयला ब्लॉक से ईंधन नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि, च्ज्यह राजस्थान सरकार के प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है और इससे अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि दोनों राज्य कांग्रेस शासित हैं।

सोनिया से  हस्तक्षेप करने कहा- सीएम गहलोत ने लिखा है कि, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मामले में हस्तक्षेप करें और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को सलाह दें कि भविष्य में राज्य में बिजली संकट से बचने के लिये राजस्थान को जल्द-से-जल्द खनन गतिविधियों को शुरू करने को लेकर कोयला ब्लॉक के लिए सभी जरूरी लंबित मंजूरियां सुनिश्चित करें।

गहलोत ने सीएम भूपेश को भी लिखा था पत्र

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में राजस्थान के बिजली घरों में कोयले की कमी के कारण राज्य में कई-कई घंटे बिजली की कटौती हुई थी। गहलोत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इससे पहले पत्र लिखा था लेकिन मामले का हल नहीं निकलने के बाद उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।

केंद्र सरकार ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएनएल) को 2015 में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 3 कोयला ब्लॉक आवंटित किए थे. लेकिन, उनमें से केवल एक ही में उत्पादन शुरू हो पाया। 2 अन्य ब्लॉक प्रक्रिया संबंधी देरी में फंस गए। आरवीयूएनएल परसा पूर्व और कांता बसन (पीईकेबी) ब्लॉक से 1.5 करोड़ टन कोयले का उत्पादन करती है। अन्य परसा और केंते विस्तार ब्लॉक के खुलने से उत्पादन दोगुना हो जाएगा। आरवीयूएनएल के 4,340 मेगावॉट क्षमता के बिजली संयंत्र परसा पूर्व और कांता बसन ब्लॉक से जुड़े हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news