रायपुर

हाइवे अथॉरिटी की लापरवाही से आरंग, रोड में कई जगह जाम, थम नहीं रहा मौतों का सलसिला संदीप सिन्हा
16-Feb-2022 6:09 PM
हाइवे अथॉरिटी की लापरवाही से आरंग, रोड में कई जगह जाम, थम नहीं रहा मौतों का सलसिला संदीप सिन्हा

रायपुर, 16 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 मंदिर हसौद से आरंग तक हादसों का राजमार्ग बन गया है। सप्ताह भर में इस मार्ग में दर्जन भर से अधिक दुघर्टना घटी, जिसमें आधा दर्जन व्यक्तियों को मौत भी हो गई है, वहीं दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है। मुंबई से हावड़ा जोडऩे वाला मार्ग है, मंदिर हसौद से आरंग तक करीब 28 किमी रोड मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण से सिंगल वे गया है, जिससे वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है, वाहन आपस में टकरा रहे हंै।

बाइक में भिड़ंत, दो की जलने से मौत

मंगलवार की रात साढ़े 6 बजे दो बाइक में आरंग पंधी पुल के पास  आपस में टक्कर हो जाने से बाइक में आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत भी हो गई। हाइवे में जलते बाइक को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई।

हादसा के बाद हाईवे में जाम की स्थिति

हाईवे पर लगातार जाम लगने से राहगीर बेहद परेशान हैं। सोमवार की सुबह एवं गुरुवार की शाम हुए हादसे के बाद करीब एक किमी लंबी लाइन लग गई।  हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। इसकी वजह से देर रात तक वाहन रेंगते रहे।

बाइक में आमने सामने टक्कर, दो की मौत

सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे रसनी के पास दो बाइक में आमने सामने टक्कर हो जाने से दो लोगों की जान चली गई, वहीं बच्चे एवं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, की बाइक के परखच्चे उड़ गए।

ओवरटेक करते ट्रक पलटी

सिंगल वे होने के कारण से ओवरटेक करते ट्रक रसनी के पास गुरुवार की सुबह हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ड्राइवर, कडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से हास्पिटल पहुंचाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news