रायपुर

शहर में 9 ब्लैक स्पॉट, अनलॉक के बाद स्थिति घातक, तेलघानी नाका रूट में सबसे ज्यादा बदहाल
17-Feb-2022 4:19 PM
शहर में 9 ब्लैक स्पॉट, अनलॉक के बाद स्थिति घातक, तेलघानी नाका रूट में सबसे ज्यादा बदहाल

मनीष बाघ

रायपुर, 17 फरवरी। राजधानी में लॉक डाउन हटने के बाद से यातायात ने रफ्तार पकड़ ली है। सडक़ों पर गाडिय़ों के उतरने के बाद कई जगहों में जाम के हालात बनने लगे हैं। जोखिम के लिहाजा से अंदर और आउटर के रास्तों में नौ जगह ब्लैक स्पॉट बन चुके हैं, जहां सुधार की जरूरत है। तेलघानी नाका ब्रिज के  ऊपरी मार्ग से आने वाले माल वाहकों की वजह से यातायात व्यवस्था आए दिन गड़बड़ा रही है। सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात विभाग ने व्यवस्था बदलने नए प्रस्ताव सुझाए हैं। कलेक्टर-एसपी की अध्यक्षता में बैठक होने के दौरान यातायात विभाग ने गुस्वार को अपनी सर्वे रिपोर्ट पेश की। सुगत यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अहम मार्गों में बड़ी बाधाएं होने की जानकारी दी। पीडब्लूडी-एनएचएआई जैसी बड़ी निर्माण एजेंसियों द्वारा तत्काल प्रभाव से सडक़ों की बनावट ठीक करने और फिर चौक चौराहों में बदलाव करने प्रस्ताव दिया। सुबह आयोजित इस बैठक में परिवहन अधिकारी भी शामिल रहे। अनफिट वाहनों की जांच और फिर उन्हें सडक़ से बाहर करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। यातायात विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तेलघानी नाका में छोटे और बड़े माल वाहकों को कुछ घंटे के लिए प्रतिबंधित करना अनिवार्य है। बड़े और छोटे माल वाहकों की वजह से यातायात जाम हो रहा है। सुबह दस से दो बजे तक माल वाहकों को रोका जाना चाहिए। आलू प्याज लाने वाले वाहनों के लिए भी सुबह पांच बजे से रात ग्यारह बजे तक प्रतिबंध का नियम लागू किया जाना चाहिए। यातायात सुधार के लिए विभाग ने कई अहम बिंदुओं पर प्रस्ताव बनाए हैं। गाडिय़ों की संख्या बढऩे के साथ अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ेगी।
- नगर निगम
ऑटोमेटिक सिग्नल जरूरी
घुनवारा चौक व्यास तालाब तिराहा आश्रम तिराहा डकनिया चौक धुप्पड़ पेट्रोल पंप के सामने ढूंढा कमल विहार अमलीडो चौक केनाल रोड  केके रोड नहर पारा चौक
- स्मार्ट सिटी लिमिटेड
अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह से कचना की ओर 50 मीटर तक डिवाइडर
- अवंती बाई चौक में किनारे के दुकानों को हटाकर लेफ्ट फ्री कराना
- मरीन ड्राइव, जयस्तंभ और अनुपम नगर चौक में पुलिस सहायता केंद्र बूथ
- भाटागांव चौक से काटा डी अमलेश्वर मार्ग में डिवाइडर निर्माण
बिजली विभाग
सर्वे के बाद ट्रांसफार्मर और खंभे यातायात में बड़ी बाधा। अंडरग्राउंड केबल इन के प्रस्ताव
लोक निर्माण और एनएचएआई
- सारागांव और भैंसा मार्ग में डिवाइडर प्रकाश व्यवस्था
- वीआईपी मार्ग से फुंडहर चौक में हाई मास्क लाइट रंबल स्ट्रिप और संकेतिक बोर्ड
- वीआईपी रोड में सडक़ सुरक्षा बोर्ड स्पीड लिमिट बोर्ड और साइकिल ट्रैक
- माना पीटीएस के आगे वीआईपी रोड में अंधा मोड़। सडक़ की बनावट ठीक करना, मरम्मत कार्य

ये हैं राजधानी के ब्लैक स्पॉट
टाटीबंध चौक-सरोना मार्ग:  हाईमास्क लाइट खराब। संकेतिक बोर्ड नहीं और गड्ढेदार सडक़ की वजह से यहां हादसे। सुधार करना जरूरी।
सेरीखेड़ी ओवरब्रिज: मार्ग विभाजक के गेप वे खुला रहने से टकराव और दुर्घटना। गेप वे को बंद करना जरूरी।
मंदिर हसौद बस स्टैंड:  सिग्रल लंबे समय से खराब। मेंटेनेंस नहीं होने से अंधेरे के बीच हादसे।
पारा गांव:  महात्मा गांधी महानदी पुल पारा गांव मार्ग में सर्विस लेन, अंडर पास और हाईमास्क लाइट के इंतजाम जरूरी।

नए प्रस्ताव भेजे
संबंधित विभागों और व्यवस्था करने वाली एजेंसी को हमने नए प्रस्ताव भेजे हैं। इसमें सुधार व मरम्मत की सख्त दरकार है।
- प्रशांत अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news