रायपुर

क्रेडिट कार्ड के लिए संपर्क कर ऑन लाइन ठगी की
17-Feb-2022 5:44 PM
 क्रेडिट कार्ड के लिए संपर्क  कर ऑन लाइन ठगी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 फरवरी। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स से ऑन लाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने क्रेडिट कार्ड के लिए संपर्क करते हुए ओटीपी जनरेट करवा लिया। इसके बाद खाते से पचास हजार रुपये गायब कर दिए। पुलिस ने बताया कोटा निवासी रामेंद्र सिंह के साथ में ठगी हुई। 24 जनवरी को रामेन्द्र के मोबाईल नंबर 6390367201 से अज्ञात शख्स ने संपर्क किया। उसने कहा कि आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड (5369 0773 6802 3315)के रिवार्ड पाइंट खत्म हो रहा है। आप इससे शपिंग कर सकते है। इसी दौरान रामेन्द्र के  मोबाईल पर एक ओटीपी नंबर आया। इसके थोडी देर बाद रामेन्द्र के जी-मेल एकाउंट पर 04.05.05 मिनट पर 50,143.50 रूपये निकाले जाने का मैसेज मिला। इस तरह से अज्ञात ने ऑन लाइन फ्राड का शिकार बनाकर खाते से रकम गायब कर दिए। प्रार्थी ने बताया, इसी दौरान ठगी का अंदेशा हुआ। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news