रायपुर

मांगे पूरी होने तक ‘राजस्व’ की हड़ताल जारी रहेगी
17-Feb-2022 5:45 PM
मांगे पूरी होने तक ‘राजस्व’ की हड़ताल जारी रहेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 फरवरी। रायगढ़ में पिछले दिनों राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर वकीलों द्वारा मारपीट की घटना के बाद पूरे प्रदेश में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। आंदोलनरत कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक संघ के अफसरों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान कर दिया है। कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष केेेके लहरे और प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष संध्या नामदेव ने बताया कि कुछ लोग आंदोलन को दिग्भ्रमित करने गलत संदेश वायरल कर रहे हैं। संघ के नेताओं के मुताबिक राजस्व न्यायालयों में उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी प्रमुख मांग है। साथ ही भविष्य में शासकीय कर्मचारियों की साथ इस तरह की मारपीट की घटना न हो, यह सुनिश्चित करने की भी मांग की जा रही है। जब तक यह मांगें पूरी नहीं होगी संघ का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। धरनास्थल पर मांगों को लेकर प्रदर्शन भी जारी रहेगा। बता दें, आंदोलन की वजह से प्रदेशभर के तहसील दफ्तरों में लगातार कामकाज ठप है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news