रायपुर

पीडि़तों से रूबरू होने फिर से खुलेगा पुलिस दरबार
17-Feb-2022 5:46 PM
पीडि़तों से रूबरू होने फिर से खुलेगा पुलिस दरबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 फरवरी। कोविड संक्रमण के मामले घटने के साथ कोविड प्रोटोकॉल के नियमों में बदलाव किया जा रहा है, इसी बीच अब पुलिस ने अपने थाना परिसरों के साथ वरिष्ठ अफसरों के कार्यालय कैंपस में फिर से  जनदर्शन कार्यक्रम शुरू करने फैसला किया है। इसकी शुरूआत आईजी रायपुर रेंज कार्यालय से शुक्रवार दोपहर बारह बजे से होगी। आईजी आनंद छाबड़ा इस दिन दो घंटे आम लोगों से रूबरू हो सकेंगे। रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद से पीडि़त दफ्तर आकर अपनी समस्या दर्ज करा सकेेंगे। जिले में अब एसपी कार्यालय में भी जनदर्शन कार्यक्रम होगा। इसके लिए पुराने शेड्यूल के हिसाब से समय निर्धारित कर दिया गया है। जनदर्शन कार्यक्रम के लिए सभी राजपत्रित अधिकारी भी तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार, आम जनों के बीच उपस्थित होंगे। कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के दौरान पुलिस ने जनदर्शन कार्यक्रम में  जुटने वाली भीड़ को रोकने के हिसाब से व्यवस्था बनाई थी। कार्यालयीन समय में पीडि़तों की शिकायतें लेने निर्देश दिए गए थे।

फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए इस दौरान प्रोटोकॉल की व्यवस्था प्रभावित रही, अब संक्रमण कम होने के बाद नए सिरे से कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया, जनदर्शन कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद पूर्ववत शेड्यूल लागू है। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ आम लोगों की शिकायतें दर्ज की जा रही है। वरिष्ठ अफसरों से भी फरियादी मिल सकते हैं। समस्याएं बताने पर संबंधित अधिकारी को तत्काल निर्देश देकर लंबित मामलों का निराकरण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news