रायपुर

कवासी बोले-रमन, नेताम और बृजमोहन बूढ़े हो चुके हैं, नहीं मिलेगी टिकट
17-Feb-2022 5:47 PM
कवासी बोले-रमन, नेताम और बृजमोहन बूढ़े हो चुके हैं, नहीं मिलेगी टिकट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 फरवरी। प्रदेश में नवम्बर 2023 में चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस-भाजपा में संगठन की तैयारियों के साथ-साथ बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं। प्रदेश के आबकारी मंत्री, और आदिवासी नेता कवासी लखमा ने गुरूवार को बड़ा बयान दिया है। मीडिया से चर्चा में लखमा ने कहा भाजपा के पास एक भी नेता नहीं हैं। जो अगला चुनाव लड़ सके। क्योंकि अभी जो नेता नेतृत्व कर रहे हैं, वे बुजुर्ग हो गए हैं। उन्होंने कहा अपनी जगह बनाए रखने के लिए भाजपा के नेता डॉ. रमन सिंह, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल बयान बाजी करते हैं। दरअसल लखमा आदिवासियों की मौत को लेकर रामविचार नेताम के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने यह कहा कि रमन सिंह, नेताम, बृजमोहन को अगले चुनाव में टिकट नहीं मिलने वाली। ये सभी बुजुर्ग हो चुके हैं। इस पर पलटवार करते हुए पूर्व विधायक एवं शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा लगता है कि कवासी लखमा, और जेपी नड्डा के बीच टिकटों को लेकर कोई चर्चा हुई होगी। या फिर लखमा का सीधे भगवान से कोई कनेक्शन जुड़ गया है। इसलिए वे ऐसा बयान दे रहे हैं। सुंदरानी ने लखमा को सलाह दी कि भाजपा अपनी चिंता करने की जरूरत नहीं है। टिकट किसे देना है यह संगठन तय करेगा ना कि कवासी लखमा जैसे नेता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news