रायपुर

जुर्म का नफा पा रहा राजधानी का कारोबार
18-Feb-2022 1:34 PM
 जुर्म का नफा पा रहा राजधानी का कारोबार

-सुनील कुमार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल की पहली सुबह ने नेकी की एक दीवार का जला हुआ ढांचा देखा था। जीई रोड पर सडक़ किनारे अनुपम उद्यान और फौज के एक टैंक के बीच बनाई गई नेकी की यह दीवार गरीबों के लिए कपड़े छोडऩे की जगह थी। लोग यहां अपने गैरजरूरी कपड़े छोड़ जाते थे और जरूरतमंद लोग उन्हें वहां से ले जाते थे। लोहे के ढांचे पर फाइबर से एक रंग-बिरंगा नजारा बनाया गया था, और इस आकर्षक दीवार के जलने के बाद यह दिखने लगा कि इसके ठीक पीछे ताजा-ताजा खुले हुए दो बड़े फास्ट फूड ब्रांड पिज्जा हट, और केएफसी जीई रोड से दिखने लगे। अब तक वे नजरों से छुपे हुए थे, लेकिन नेकी की दीवार जल जाने के बाद ये दोनों ब्रांड अब मानो सडक़ पर आ गए।

पहले दिन से ही ऐसा लग रहा था कि नेकी की दीवार जलने से गरीबों का चाहे जितना नुकसान हुआ हो, उससे कहीं अधिक फायदा इन दो ब्रांड का हुआ है जो कि अब रोजाना लाखों लोगों की नजरों में आ रहे हैं। इस सरकारी सम्पत्ति के जलने के बाद मानो इसके मालिक रायपुर नगर निगम को भी इस पर कोई कार्रवाई करने या यहां पर कोई नई दीवार बनाने की बात नहीं सूझी, या उसने इसे अनदेखा किया। कुल मिलाकर एक जुर्म का सीधा-सीधा नफा इन दो कारोबारी ब्रांड को हो रहा है, जो कि खुलकर दिख रहा है।

इस अखबार, ‘छत्तीसगढ़’, में पहली सुबह ही यह तस्वीर और जानकारी छपी थी, साथ ही यह शक भी छपा था कि किसी ने लगता है कि जानबूझकर यह आग लगाई है। कुछ हफ्ते बाद भाजपा के लोगों ने इस जगह पर प्रदर्शन भी किया, और उन्हें शायद यह आश्वासन भी मिला कि नेकी की यह दीवार फिर बनाई जाएगी। लेकिन एक महंगे फाइबर ढांचे के बजाय इस दीवार को एक दिन में ही ईंटों से खड़ा किया जा सकता था, और पीछे के ब्रांड को एक नाजायज फायदा पाने से रोका जा सकता था, लेकिन म्युनिसिपल ने वह सस्ता काम करने से अब तक परहेज किया है, और आग लगे पचास दिन हो चुके हैं।

लोगों को याद होगा कि शहर में सडक़ों के किनारे जहां-जहां कारोबारी होर्डिंग लगते हैं, वहां अगर पेड़ों की कुछ डाल होर्डिंग के कुछ हिस्सों को ढांकती हैं, तो रहस्यमय तरीके से पेड़ों का उतना हिस्सा रातों-रात गायब हो जाता है ताकि कारोबारी डिजाइन पूरी दिखे। पेड़ों में उतने हिस्से काट देने के निशान भी दिखते रहते हैं, लेकिन आज तक कोई जुर्म दर्ज नहीं हुआ है।

सरकार और कारोबार की मिलीजुली साजिशें सरोकार को कुचलकर रख देती हैं, और नेकी की दीवार की जली हुई यह तस्वीर और उसके जलने से चमक उठे ब्रांड  ऐसी कड़वी हकीकत का सुबूत हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news