बेमेतरा

कुपोषण सर्वे के लिए महिलाओं की भर्ती के नाम पर ठगी, 4 गिरफ्तार
18-Feb-2022 2:54 PM
कुपोषण सर्वे के लिए महिलाओं की भर्ती के नाम पर ठगी, 4 गिरफ्तार

200 से अधिक गांवों से लिए आवेदन, दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 फरवरी।
कुपोषित बच्चों के सर्वे के नाम पर महिलाओं से महिला समन्वयक और सहायक महिला समन्वयक में भर्ती का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित संस्था के कार्यालय में दबिश दी और प्रथम दृष्टया ठगी का मामला प्रतीत होने पर प्रकरण पुलिस को सौंप दिया। यहां पुलिस कार्यालय में मौजूद संस्था के 4 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बेबी फ़ूड प्रोजेक्ट के लिए साई ट्रस्ट ओडिशा संस्था की ओर से गांव-गांव में कुपोषित बच्चों के सर्वे के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला समन्वयक और सहायक महिला समन्वयक की भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे थे। जिले में इस तरह के सर्वे और सर्वे के लिए महिला कर्मियों की भर्ती के लिए क्षेत्र के एसडीएम या कलेक्टर से विधिवत अनुमति नहीं ली गई है। इसके अलावा गांव-गांव में भर्ती के नाम पर हजारों महिलाओं से आवेदन लिए गए। जहां ज्वाइनिंग के दौरान 3500-3500 रुपए शुल्क लेने की बात कही गई।

जिले के चारों ब्लॉक बेरला, बेमेतरा, नवागढ़ व साजा के 200 से अधिक गांवों से हजारों महिलाओं से भर्ती के नाम पर आवेदन लिए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत समन्वयक योग्यता 12वीं पास वेतन 17 हजार रुपए, ग्राम पंचायत सहायक समन्वयक योग्यता 10वीं पास वेतन 7 हजार रुपए बताया गया । जिसका उल्लेख संस्था के आवेदन में है। आवेदन के अनुसार महिला कर्मी को 0 से 3 साल तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर हर माह संस्था को रिपोर्ट सौंपनी थी । आवेदन के लिए दस्तावेज में महिलाओं से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, अंकसूची, ब्लड ग्रुप, पैन कार्ड, फोटो 14 नग लिया गया है।

सर्वेयर भर्ती के लिए तीन युवकों से लिए 2 लाख
संस्था के कर्मचारी करीब माह भर से जिले के गांव-गांव में महिला कर्मियों की भर्ती को लेकर आवेदन इक_े कर रहे थे। संस्था ने लोगों को विश्वास में लेने के लिए स्थानीय युवकों की सर्वेयर पद पर भर्ती की, यहां भी संस्था प्रमुख दानेश्वर ठाकुर निवासी बागबाहरा ने बेमेतरा निवासी गजेंद्र गोस्वामी व श्रीकांत गोस्वामी से सर्वेयर पद पर नियुक्ति के लिए 50-50 हजार एवं बबलू दास देवकर से 1 लाख रुपए लेना बताया गया ।    

 चार कर्मियों को हिरासत में ले पुलिस कर रही पूछताछ
इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर ‘छत्तीसगढ़’ ने कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान को अवगत कराया। इसके बाद कलेक्टर ने बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व में टीम को जांच के लिए संस्था के कार्यालय बालक हाई स्कूल रोड बेमेतरा भेजा। जहां संस्था के 4 कर्मचारी मिले । इन कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें नौकरी पर रखने के एवज में 50-50 हजार रुपए लिए गए हैं। कर्मी गजेंद्र गोस्वामी, श्रीकांत गोस्वामी बेमेतरा, किशोर साहू महासमुंद और मनबोध ठाकुर बागबाहरा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।

कलेक्टर की अनुमति का दिया हवाला
संस्था के आवेदन में कहीं भी पंजीयन क्रमांक नहीं होने पर शंका हुई । इस पर बेमेतरा संस्था प्रमुख दानेश्वर ठाकुर से पूछने पर उन्होंने इस तरह के प्रोजेक्ट के लिए कलेक्टर की अनुमति का हवाला दिया, जबकि संबंधित संस्था प्रमुख को सर्वे और भर्ती के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। बेरोजगारों को भ्रमित करने संस्था की ओर से कलेक्टर कार्यालय की आवक जावक शाखा में आवेदन कर पावती ली गई है । कर्मचारियों ने बताया कि संस्था का हेड कार्यालय राजधानी रायपुर में है । जहां बेमेतरा पुलिस टीम को रवाना किया गया है

सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया दल बल के साथ संस्था के कार्यालय पहुंचे और दस्तावेजों को खंगालने पर प्रथम दृष्टया ठगी का मामला प्रतीत हुआ। पुलिस ने मौके से हजारों महिलाओं से भर्ती के नाम पर लिए गए आवेदनों को के साथ अन्य दस्तावेजों को जब्त कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस कार्यालय में मौजूद कर्मियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस की ओर से अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि संस्था के दस्तावेजों की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news