रायपुर

आधी ‘टिकट’ का ऑफर, जान हथेली पर
18-Feb-2022 4:54 PM
आधी ‘टिकट’  का ऑफर, जान हथेली पर

बसें बारात में बुक, मालवाहक ढो रहे सवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी।
आए दिन हादसे होने के बावजूद नेशनल हाइवे पर चल रहे मालवाहक वाहनों में लोग सफर कर रहे है। कमाई के लालच में वाहन चालक ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके बावजूद न तो पुलिस प्रशासन और नहीं परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जाती । साधनों का अभाव और गंतव्य पर पहुंचने की मजबूरी के चलते ग्रामीणों को रोजाना अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करने को विवश होना पड़ रहा है। इन दिनों  शादियों का सीजन होने से अधिकांश बसें बारात के लिए बुक हो गई हैं। इस वजह से यात्री गाडिय़ां नहीं मिल रही है। इसके चलते मालवाहक को ही सवारी के लिए उपयोग किया जा रहा है। मालवाहकों में  ग्रामीण भी कम किराया देकर सफर करते हैं। पैसा अधिक खर्च न हो इस वजह से ग्रामीण ड्राइवरों के कहने में आकर सवार हो जाते हैं। जो कई बार खतरनाक हो जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news