रायपुर

एसपी समेत निज सहयोगी पर गंभीर आरोप, शिकायत डीजीपी से
18-Feb-2022 4:55 PM
एसपी समेत निज सहयोगी पर गंभीर आरोप, शिकायत डीजीपी से

रायपुर, 18 फरवरी । बिलासपुर निवासी प्रियंका लहरे ने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर, और उनके सहयोगी थानेदार राहुल तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है।  प्रियंका  का आरोप है उसे और परिवार के लोगों को झूठा केस में फंसाया जा रहा है। एक एसपी के इशारे पर उसके सहयोगी ने गुमराह किया। होटल में ले जाकर साजिश के तहत दुष्कर्म किया, इसके बाद उल्टे उन्हें फंसा दिया। अलग-अलग थानों में फर्जी एफआईआर दर्ज कराई। युवती का कहना है एसपी के सहयोगी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अस्मत लूटी। इसके बाद एसपी के पास जाने को कहा। इस तरह से उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया। परिवार अब एसपी और कथित निज सहयोगी से भयभीत हैं। डीजीपी को पत्र लिखकर युवती ने कार्रवाई की मांग की है। प्रेस वार्ता के जरिए युवती ने उक्त बातें कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news