रायपुर

डहरिया ने सम्मानित किया रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के सदस्यों को
18-Feb-2022 4:59 PM
डहरिया ने सम्मानित किया रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के सदस्यों को

रायपुर, 18 फरवरी ।   राजधानी की सामाजिक संस्था रायपुर ब्राइट फाउंडेशन अप्रैल 2022 में परिचय सम्मेलन का आयोजित किया  जाएगा। सम्मेलन में सभी धर्मों के लोग शामिल हो सकते हैं। ब्राइट फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है  जो विधवा, तलाकशुदा, महिलाओं, विधुर पुरुषों, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग बालिकाओं, अविवाहित अधिक उम्रदराज महिलाओं, निर्धन कन्याओं, पुरुषों के पुनर्विवाह / विवाह हेतु वर्ष भर
रिश्ते जोडऩे में सहयोग करती है। सम्मेलन में सभी जाति सभी धर्म हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई, के सभी आयु वर्ग के पुनर्विवाह / विवाह हेतु शामिल होते हैं।

स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल के डॉ संदीप धुप्पड़ ने संस्था को 235 से अधिक विवाह तय कराने, सामुहिक विवाह, निर्धन व विकलांग बच्चियों के नि:शुल्क विवाह सम्पन्न कराने के लिए सर्टिफिकेट व मोमेंटो के लिए चयनित किया गया। वे आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भी थे। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शिव डहरिया, मंत्री नगरीय प्रशासन व विकास तथा श्रम विभाग  थे।
इस मौके पर मंत्री डहरिया  ने फाउंडेशन के कार्यालय के नवीनीकरण हेतु पांच लाख रुपए के अनुदान की घोषणा भी की।

रायपुर ब्राइट फाउंडेशन ने आयोजन में सहयोगी रहे   गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, महाराष्ट्र मंडल, बढ़ते कदम, सर्व सेन सभा, शिव किराया भंडार, धीरेन्द्र किराया भंडार, सुरक्षितभव: फाउंडेशन, मुकुंद रेडियो, अखिल विश्व गायत्री परिवार, रायपुर, प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तीसगढ़, करुणा इंटरनेशनल, डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन रायपुर, समाधान सिंधु रायपुर, मधुधारा सामाजिक संस्था का सम्मान स्मृति चिह्न देकर किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news