रायपुर

नगरीय प्रशासन मंत्री को यूजर चार्ज संबंधित चेम्बर का ज्ञापन
18-Feb-2022 5:02 PM
नगरीय प्रशासन मंत्री को यूजर चार्ज संबंधित चेम्बर का ज्ञापन

रायपुर, 18 फरवरी । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से मिलकर नगर निगम द्वारा प्रस्तावित यूजर चार्ज के युक्तियुक्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि माननीय नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया जी के साथ चेंबर की बहुत सकारात्मक चर्चा हुई और माननीय मंत्री जी ने बताया कि ये यूजर चार्ज केंद्र सरकार के निर्देश पर लिया जा रहा है और पिछली सरकार ने इसकी दरों का राजपत्र में प्रकाशन किया था ,इसके अनुसार ही यूजर चार्ज लिया जा रहा है।

श्री पारवानी ने बताया कि मंत्री ने वर्तमान यूजर चार्ज का परीक्षण कराने  और परीक्षण के बाद यथासम्भव इसका युक्तियुक्तकरण किया जाएगा इसका चेंबर के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है।  पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार प्रदेश की विभिन्न नगर पालिक निगम एवं रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में पृथककृत अपशिष्ट के संग्रहण शुल्क (यूजर चार्ज) को संपत्तिकर के साथ जोड़ कर लिये जा रहे हैं।
श्री पारवानी ने बताया कि वर्तमान में लिया जा रहा यह शुल्क वाणिज्यिक क्षेत्र (कमर्शियल क्षेत्र) के संस्थानों/व्यापारियों के लिये अत्यधिक बोझ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news