रायपुर

शराब पीकर हल्ला मचाने वाले ने वर्दीवाले से की मारपीट
18-Feb-2022 5:33 PM
 शराब पीकर हल्ला मचाने वाले ने वर्दीवाले से की मारपीट

रायपुर, 18 फरवरी। रात के समय संदिग्ध की सूचना पर खोजबीन करने पहुंचे एक सिपाही की शराबी ने मारपीट की। सिर में डंडे से हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद खरोरा पुलिस ने आरक्षक की तरफ से उत्पाती युवक के खिलाफ में धारा धारा 353, 307 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने बताया, रात 11.30 बजे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर कार्यरत आरक्षक कुलदीपक वर्मा को तिगड्डा चौक पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हाथ में लकड़ी लिए हुए घूमता दिखाई दिया। संदिग्ध का नाम शरद सिन्हा है जो वार्ड नंबर एक खरोरा का रहने वाला है। शराब के नशे में धुत्त होकर शोर-शराबा कर रहा था। जिसे आरक्षक द्वारा कौन हो और यहां क्या कर रहे हो पूछने पर वह आरक्षक से बहस करने लगा। कुछ देर बाद अचानक से डंडे से आरक्षक पर हमला कर दिया। डंडे का एक हिस्सा आरक्षक के सिर में लगा जिससे गंभीर चोट आई।

आरोपी हमले के बाद यहां से भागने लगा लेकिन आरक्षक मोहनीश बघेल की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया गया। आरक्षक कुलदीपक वर्मा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में इलाज कराया गया है। शासकीय कार्य के दौरान आरक्षक पर हमला करने के फलस्वरुप आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

बंद लिफाफे में 4-5 नाम,दावेदार 60

कुलपति पद के लिए 60 दावेदार देशभर से समाने आएं है, इनके आवेदनों पर सर्च कमेटी ने विचार करने के बाद 4-5 नामों का पैनल बंद लिफाफे में कुलाधिपति एवं राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को सौंप दिया है। बंद लिफाफा खुलने से पहले राज्य की सियासत इस बात को लेकर गरमाई है कि कुलपति स्थानीय व्यक्ति को बनाया जाए। लेकिन राजभवन इस मांग को किस नजरिए से देख रहा है ये महत्वपूर्ण है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news