रायपुर

अभी से होली जैसा माहौल, 3 दिन में 273 को जेल
18-Feb-2022 5:33 PM
अभी से होली जैसा माहौल, 3 दिन में 273 को जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी। शहर में गुंडा बदमाशों के साथ पुलिस ने अब शराब तस्करों पर भी सख्ती तेज कर दी है। नार्काेटिक्स सेल के गठन के बाद टीम ने वांटेड कोचियों को पहले पकड़ा है। जिसमें आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बता दें कइयों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है जिन्हें जमानत नहीं मिलने पर सभी के सभी जेल दाखिल कराए गए हैं। तीन दिनों के अभियान में ही रिकार्ड 275 आरोपी जेल दाखिल कराए गए हैं। तकरीबन एक महीने पहले ही जेल परिसर में होली  जैसा माहौल है। आमतौर पर पुलिस होली के पहले बदमाशों की छंटनी कर बल्क में उन्हें जेल भेजती है, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने पहले ही सख्त अभियान तेज कर दिया है। देर शाम तक जेल में आरोपियों को दाखिल कराने सिपाही तैनात किए गए हैं। पुलिस ने बताया तीसरे दिन पुन: सघन अभियान चलाया गया। सभी राजपत्रित अधिकारियो के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना के बलों सहित सायबर सेल की टीम के साथ अड्डे बाजी करने वालों, उत्पात करने वालों, बदमाशों, शांति व व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान में निकले। चेकिंग मेंचाकू लेकर घुमते 9 व्यक्तियों को पकड़ा। 13 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, प्रतिबंधित नशीली पदार्थ बिक्री करते 2 व्यक्ति के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट, सट्टेबाजी करने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध जुआ एक्ट एवं सार्वजनिक स्थान में शराब पीते 7 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 36च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

गुण्डा व निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराध में संलिप्त रहते है, के साथ ही घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में संदिग्ध रूप से घुमते हैं उन्हें भी प्रतिबंधात्मक धारा में जेल भेजा गया।  कुल 18 व्यक्तियों को पकड़ा। इसके साथ ही 05 वर्षों से फरार चल रहे 01 स्थाई वारंटी भी पकड़े।

सभी अफसरों की ड्यूटी फिक्स

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं पश्चिम रायपुर की अगुवाई में थानों से सभी अफसर सडक़ों पर उतारे गए हैं। विधानसभा,  सिविल लाईन, कोतवाली, उरला, आजाद चैक व पुरानी बस्ती अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में भी बीते रोज विशेष अभियान चलाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news