रायपुर

राज्यपाल बंद करे राजनीति करना-सीएम बघेल, कुलपति नियुक्त करना मेरा विशेषाधिकार-उइके
19-Feb-2022 5:11 PM
राज्यपाल बंद करे राजनीति करना-सीएम बघेल, कुलपति नियुक्त करना मेरा विशेषाधिकार-उइके

कृषि विवि कुलपति विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 फरवरी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति विवाद पर सियासत जारी है। सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को राज्यपाल पर निशाना साधा। उन्होंने राज्यपाल को नसीहत दी है कि वो राजनीति करना बंद करें। तो दुसरी ओर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी कहा कि कुलपति की नियुक्ति करने का विशेषाधिकार राज्यपाल को ही होता है। यह संवैधानिक व्यवस्था है।

उत्तरप्रदेश रवाना होने से पहले इंदिरा गांधी कुलपति नियुक्ति विवाद पर श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग मांग कर रहे हैं, यह गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, वो छत्तीसगढ़ के नहीं हैं। सीएम ने पूछा कि क्या छात्र राज्यपाल के समक्ष अपनी बात नहीं रख सकते हैं? उन्होंने राज्यपाल के बयान पर कहा कि उन्हें राजनीति करना बंद करना चाहिए, यह दुर्भाग्यजनक है। यह छत्तीसगढ़ के हित में नहीं है।

छत्तीसगढ़ में स्थानीय कुलपति की मांग पर जारी प्रदर्शन मामले के बीच सवालों के जवाब देते हुए राज्यपाल अनुसईया उइके का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विवि कुलपति नियुक्ति का संवैधानिक अधिकार राज्यपाल का है। अनुसइया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 14 में 9 विश्वविद्यालयों में राज्य के लोग ही कुलपति हैं-‘ वर्मा’ । हालांकि यह मुझे नहीं कहना चाहिए, लेकिन कहना पड़ रहा है। ज्यादातर विश्वविद्यालयों में एक समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व, जबकि राज्य में 32 फीसदी एसटी और 14 फीसदी एससी के लोग हैं, हमारा काम मैरिट के अधार पर चयन करना है। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि हर चीज में प्रक्रिया को देखते हुए और संविधान के नियमों के दायरे में रहकर ही कार्य करती हूं। अगर मैं नियमों में रहकर कार्य नहीं करती हूं तो न्यायलय के दरवाजे खुले हैं वहां जा सकते है। इसलिए इसे पोलिटिकल तरीके से नहीं देखना चाहिए और ना ही बनाना चाहिए।

चयन समिति के लिफाफे में सभी नाम स्थानीय

दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार कुलपति चयन समिति ने जो लिफाफा राज्यपाल उइके को सौंपा है उनमें सभी नाम छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि वैज्ञानिकों के ही हैं। इस लिफाफे में करीब सात नाम बताए जा रहे हैं। कुलपति के लिए राज्य के बाहर के शिक्षाविदो के नाम प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन चयन समिति ने उन्हें शामिल नहीं किया है। सबसे अहम बात यह है कि जो सूची शासन को सौंपी गई है उनमें से दो नाम भाजपा, और संघ से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। नए कुलपति की नियुक्ति 31 मार्च के पहले तक की जानी है। वर्तमान प्रभारी कुलपति डॉ. सेंगर का कार्यकाल खत्म हो रहा है। डॉ. सेंगर को डॉ. एसके पाटिल के स्थान पर बीते नवम्बर में कुलपति बनाया गया था।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news