रायपुर

48 दिनों से आंदोलनरत नवा रायपुर के किसान अब दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
19-Feb-2022 8:40 PM
48 दिनों से आंदोलनरत नवा रायपुर के किसान अब दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  19 फरवरी।
नवा रायपुर में बीते 48 दिन से किसानों का आंदोलन चला आ रहा है। अपनी मांगों को लेकर मंत्रियों  और किसानों के प्रतिनिधि मंडल के बीच बैठकों का दौर लगातार जारी है।

मगर इसका कोई नतीजा अब तक नहीं निकल पाया है। इस समस्या से निपटने अब किसान दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं।

दरअसल, किसान नेता राहुल और प्रियंका गांधी से दिल्ली में मिलेंगे , साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत से मिलकर उन्हें रायपुर आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर 3-4 दिनों के भीतर अगर इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा तो हम दिल्ली जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नवा रायपुर किसान संघ के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया कि अगले 4-5 दिनों में हम दिल्ली जा सकते हैं। हम दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे ।
 
रूपन चंद्राकर ने यह भी कहा कि रमन सरकार के समय सुप्रीम कोर्ट में जो केस लंबित है उस पर भूपेश सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है। इससे किसानों के हक में हाईकोर्ट को जो फैसला आया था, उसके लाभ से भी वंचित हैं। अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट केस वापस ले लेती है, तो छत्तीसगढ़ के किसानों को 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news