रायपुर

रायपुर, दुर्ग, नांदगांव और उत्तर बस्तर में निचले बादल कर सकते हैं हल्की बूंदाबांदी
20-Feb-2022 5:02 PM
रायपुर, दुर्ग, नांदगांव और उत्तर बस्तर में निचले बादल कर सकते हैं हल्की बूंदाबांदी

हो रही गर्मी की शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी।
प्रदेश में बीते कल से मौसम का मिजाज़ बदला-बदला-सा लग रहा है। शीत ऋतु की विदाई, और ग्रीष्मकाल का आगमन के इस दौर को मौसम वैज्ञानिक वैदर ट्रांजेक्शन कहते हैं। तो आम लोग इसे बसंत ऋतु की शुरूआत। इस दौरान पत्तियां टहनियों का साथ छोड़ती हैं। इसके बाद मार्च के पहले हफ्ते से नई पत्तियां आकार लेंगी। यहीं मौसम छत्तीसगढ़ में गर्मी की शुरूआत का संकेत दे रहा है।  वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी, और दक्षिणी हवाओं का छत्तीसगढ़ संगम क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से आज रायपुर, और आसपास कम ऊंचाई के बादल रहेंगे। उनकी ऊंचाई 6 सौ मीटर तक हो सकती हैं। और लंबाई डेढ़ से 5 किमी तक।  20 फरवरी को अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त गरम हवा दक्षिण से आने के कारण हवा का संगम क्षेत्र छत्तीसगढ़ में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से रविवार को मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित बस्तर संभाग के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। एक द्रोणिका पूर्वी बिहार से झारखंड, छत्तीसगढ़ होकर विदर्भ तक 0.9 किमी की ऊंचाई तक विस्तारित है। उसके कारण इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चल रही हैं। कल सोमवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कल मौसम खुल जाने के कारण न्यूनतम तापमान में कमी, और अधिकतम में वृद्धि होगी। वहीं 23 फरवरी से पुन: मौसम करवट ले सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news