रायपुर

शिवधाम में प्राण-प्रतिष्ठा 26 व 27 को, महाशिवरात्रि पर रूद्राभिषेक भी
20-Feb-2022 6:38 PM
शिवधाम में प्राण-प्रतिष्ठा  26 व 27 को, महाशिवरात्रि पर रूद्राभिषेक भी

रायपुर, 20 फरवरी। ग्राम तुलसी (पाटन, जिला दुर्ग) स्थित शिवधाम में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव तथा महाशिवरात्रि का पर्व 26 एवं 27 फरवरी एवं एक मार्च को विधिविधान से मनाया जाएगा। खारून नदी के तट पर शिवधाम शोध एवं सेवा संस्थान रायपुर द्वारा नवनिर्मित भव्य अघोरेश्वर महादेव मंदिर में विशाल शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा (स्थापना) की जाएगी। दो दिवसीय महोत्सव के तहत 26 फरवरी को प्रात: 11 बजे कलश यात्रा निकलेगी। तत्पश्चात श्रीगणेश जी की पूजा व कलश स्थापना की जाएगी। 27 फरवरी को प्रात: साढ़े आठ बजे जलाधिवास, पीठ पूजन (आसन) तथा मध्यान्ह डेढ़ बजे शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। संध्या छ: बजे हवन तदुपरांत महाप्रसादी (भंडारा) का कार्यक्रम होगा। महाशिवरात्रि पर एक मार्च को सुबह11 बजे शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जाएगा। निशिताकाल हवन संध्या छ: बजे से अगले दिन प्रात:छ:बजे तक चलेगा। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह यज्ञाचार्य पंडित विष्णु शास्त्री (लखनादौन, म.प्र.) पंडित अजय नारायण तिवारी (बालाघाट, म.प्र.) एवं विप्रजनों के सानिध्य में संपन्न होगा। ज्ञात हो कि इस तीर्थ क्षेत्र में माँ अघोरेश्वरी काली तथा अघोरेश्वर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news