रायपुर

कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर हलचल, मार्च के पहले हफ्ते में आएंगे पीआरओ-एपीआरओ
20-Feb-2022 6:40 PM
कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर हलचल, मार्च के पहले हफ्ते में आएंगे पीआरओ-एपीआरओ

सीएम-प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में होगी बड़ी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस सिलसिले में पीआरओ हुसैन दल्वई, और एपीआरओ अजय शर्मा मार्च के पहले हफ्ते में यहां आएंगे। दोनों चुनाव अधिकारी सीएम भूपेश बघेल, और प्रदेश अध्यक्ष  मोहन मरकाम के साथ बैठक करेंगे।

कांग्रेस में संगठन चुनाव की हलचल तेज हो गई है। हाईकमान ने इसके लिए पीआरओ, और एपीआरओ नियुक्त कर दिए हैं। बताया गया कि चुनाव तैयारियों के सिलसिले में पीआरओ हुसैन दल्वई, और एपीआरओ अजय शर्मा 22 तारीख को यहां आने वाले थे, लेकिन सीएम भूपेश बघेल, और अन्य प्रमुख नेताओं के यूपी चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के कारण नहीं आ पाए।

संगठन सूत्रों के मुताबिक दोनों चुनाव अधिकारी मार्च के पहले हफ्ते में यहां आएंगे। वो सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाएंगे। प्रदेश में सदस्यता अभियान संगठन का चुनाव चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक अप्रैल तक सदस्यता अभियान पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पहले ब्लाक अध्यक्षों का चुनाव होगा। फिर जिला और इसके बाद प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होगा। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव अगस्त माह में होने के संकेत हैं। आखिर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। चूंकि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है तो इसके पूरा होने तक संगठन के स्तर पर कहीं कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

यह है प्रक्रिया

एक ब्लाक में 40 से 50 बूथ होते हैं। इन बूथों के सदस्य मिलकर एक ब्लाक अध्यक्ष, छह जिला प्रतिनिधि और एक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। सभी ब्लाकों के जिला प्रतिनिधि अपने-अपने जिले का अध्यक्ष चुनेंगे। इसके बाद सभी जिला अध्यक्ष और पीसीसी प्रतिनिधि संबंधित राज्य या प्रदेश के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसके अलावा वे एआइसीसी प्रतिनिधि भी चुनेंगे। अंत में सभी राज्यों और प्रदेशों के अध्यक्ष व एआइसीसी प्रतिनिधि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news