रायपुर

पी कर ड्राइव कर रहे 34 पर कार्रवाई, 74 गाडिय़ां जब्त, कोर्ट से ही छूटेंगे
22-Feb-2022 5:18 PM
पी कर ड्राइव कर रहे 34 पर कार्रवाई, 74 गाडिय़ां जब्त, कोर्ट से ही छूटेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी ।
यातायात पुलिस ने बीते दो दिनों में नियमों का उल्लंघन कर वालों  के विरुद्ध  मोटरयान अधिनियम के तहत अभियान चलाया। शहर के प्रमुख 12 चौक चौराहों पर 150 से अधिक सिपाही, इंस्पेक्टर तैनात किए गए थे।

इनमें फुंडहर चौक, वीआईपी टर्निंग, तेलीबांधा चौक, अमलीडी चौक, सिद्धार्थ चौक, आमानाका थाना के सामने, गोल चौक डीडी नगर, लाखे नगर चौक, भारत माता चौक, पंडरी थाना के सामने एवं अनुपम नगर चौक शामिल है। इस दौरान लापरवाह स्पीड बाइकर्स,, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले, नशे में ड्राइव, दोपहिया में तीन सवारी तथा पटाखों की आवाज करने वाले साइलेंसर लगे वाहन पकड़े गए।

385 से अधिक उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।नशे के हालत में पाए गए 34 वाहन चालकों का प्रकरण न्यायालय भेजे गये और  अभियान कार्यवाही में 74 वाहनो को जप्त किया गया।

पुलिस की अपील भी...।
राजधानी रायपुर में चलने वाले वाहन चालकों से अपील है कृपया यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन कदापि ना चलाएं, लापरवाही पूर्वक स्टंट करते वाहन ना चलाएं, दो पहिया में तीन सवारी ना चले रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए खतरा उत्पन्न में ना करें इससे जानमाल की हानि हो सकती है साथ ही मोटर यान अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने के परिणाम स्वरूप भारी जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news