रायपुर

आम पार्टी का आरोप, कोंडागांव में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार
22-Feb-2022 5:26 PM
आम पार्टी का आरोप, कोंडागांव में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी । 
आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कोंडागांव जिले में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के संरक्षण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। पांडे ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा की बीजेपी 15 साल में जितनी भ्रष्टाचार नहीं हुए वह कांग्रेस सरकार के 3 सालों में छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं छत्तीसगढ़ आज भ्रष्टाचार और घोटालों का गढ़ बन गया है।

उन्होंने कहा कि कोंडागांव के सभी शासकीय विभागों में महापुरुषों के फोटो हटाने और कार्यालय में फर्नीचर और अन्य सामानों की खरीदी के मामले में निरंतर भ्रष्टाचार कांग्रेस की सरकार कर रही है जिसका आम आदमी ने विरोध किया है प्रदेश के आला अधिकारियों और मंत्रियों से शिकायत की गई थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अभी तक कोई कार्यवाही या जांच नहीं की है।

पांडे ने कहा की आम आदमी पार्टी के नेताओं को कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा जानसे मरने की धमकी दी जा रही है जिसकी शिकायत कोंडागांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया गया और पुलिस से सुरछा की मांग किया गया है
जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई पीसीसी चीफ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठती आवाज को दबाने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है मेरे ऊपर झूठे और अनगर्ल आरोप लगाकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है पूर्व में भी  मोहन मरकाम विधायक के कार्यकर्ता के द्वारा मुझपर हमला कराया गया था जिसकी शिकायत कोंडागांव थाने में दर्ज है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news