रायपुर

धर्म सेवादार बने अनुजा, अब्राहम, इस्माइल और सौरभ
22-Feb-2022 5:31 PM
धर्म सेवादार बने अनुजा, अब्राहम, इस्माइल और सौरभ

रायपुर, 22 फरवरी ।  राजधानी रायपुर में सेंट पॉल्स कैथेड्रल में रविवार को बड़ा धार्मिक समारोह हुआ। आराधना के दौरान छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स चार डायसिसन वर्कर्स का धर्म सेवादार यानी डीकन के रूप में अभिषेक किया। उन्हें अभिषेकीकरण समारोह में बाइबल, कमरबंध और स्टॉल प्रदान किया गया। सीनियर पादरी अजय मार्टिन और पादरी सुनील कुमार ने उन्हें ये धर्म पवित्र प्रतीक चीजें धारण करवाई।

डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि ये धर्म चिन्ह उन्हें सदैव प्रभु का वचन सुनाने, जिम्मेदारियों से बंधे रहकर उन्हें पूरा करने तथा सेवा करने का स्मरण दिलाते रहेंगे। जिनका  अभिषेक हुआ उनमें महासमुंद  चर्च में सेवा दे रही अनुजा छत्तर, रायपुर सेंट पॉल्स कैथेड्रल में सेवा दे रहे अब्राहम दास व  इस्माइल मसीह तथा सेंट अगस्टिन चर्च  बिलासपुर में पदस्थ सौरभ लाल शामिल हैं। अभिषेकीकरण के बाद समाजजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। नए डीकन ने पहली बार  प्रभु भोज के पवित्र संस्कार में मदद की।

चारों सेवकों ने अलग-अलग बाइबिल कालेजों से धर्म -दीक्षा लेने के बाद चर्चों में कई वर्षों तक सेवक के रूप में काम किया है। डीकन के रूप में वे पवित्र प्रभु भोज संस्कार, अंतिम क्रिया का संस्कार भी संपन्न कर सकेंगे। डायसिस के उपाध्यक्ष पादरी अजय मार्टिन ने संचालन किया। डायसिस के सचिव पादरी अतुल आर्थर ने सेवकों का प्रस्तुतिकरण किया। डीकन मार्कुस केजू,  पुरोहितगण, पास्ट्रेट कमेटी, क्वायर, सन्डे स्कूल, महिला सभा, युवा सभा और समाज के प्रमुखजन भी बड़ी संख्या में इस पवित्र समारोह के साक्षी बनें।

इन चारों डायसिसन वर्कर को डीकन प्रमोट करने उनके संबंधित चर्चों ने डायसिस की मिनिस्ट्रियल कमेटी को अनुशंसा की थी। हालांकि बिशप भी चाहें तो वे किसी भी डायसिसन वर्कर को पदोन्नत कर सकते हैं। डीकन पादरी बनने की दिशा में पहला कदम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news