रायपुर

15 आईपीएस पदोन्नत, मिश्रा स्पेशल डीजी, काबरा एडीजी होंगे, नई पोस्टिंग जल्द
22-Feb-2022 6:41 PM
15 आईपीएस पदोन्नत, मिश्रा स्पेशल डीजी, काबरा एडीजी होंगे, नई पोस्टिंग जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 फरवरी। राज्य सरकार ने 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा को विशेष पुलिस महानिदेशक, 1997 बैच के दीपांशु विजय काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पदोन्नत किए गए हैं। इनके अलावा 2004, और 08 बैच के अफसर भी आईजी, और डीआईजी पदोन्नत होंगे। मिश्रा दो माह पहले ही केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे हैं। आरके विज के रिटायर होने के बाद से पीएचक्यू में स्पेशल डीजी का पद खाली था। सोमवार को हुई विभागीय पदोन्नति समिति ने इसकी सिफारिश कर दी है। सभी पदोन्नत अधिकारी 1 जनवरी 2022 से पदोन्नत माने जायेंगे। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत हुए। 1997 बैच के दीपांशु विजय काबरा  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बने, 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक पाठक, नेहा चंपावत, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा, अंकित कुमार गर्ग एवं डॉ.संजीव शुक्ला को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। अभिषेक पाठक एवं अंकित कुमार गर्ग फिलहाल केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति में दिल्ली में तैनात हैं। वहीं 2008 बैच के पारूल माथुर, प्रशांत कुमार अग्रवाल, नीथू कमल, डी.श्रवण, के.एल.ध्रूव, कमलोचन कश्यप एवं मिलना कुर्रे को उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।  पदोन्नत सभी अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश आने वाले समय में पृथक से जारी होगा। बताया जाता है कि, विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व ही सभी पदोन्नति अधिकारियों की नई पोस्टिंग आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

दोहरे प्रभार वाले मुक्त किए जा सकते हैं: पीएचक्यू के सूत्रों के अनुसार इन पदोन्नतियों के बाद नई पदस्थापना से उन पदों को भरा जाएगा, जो इस समय दोहरे प्रभार में हैं। ऐसी स्थिति में डीजीपी अशोक जुनेजा समेत 3 से 4 अफसर के प्रभार कम किए जा सकते हैं। श्री जुनेजा के पास पुलिस प्रमुख के अलावा एसटीएफ का भी प्रभार है, तो रायपुर के आईजी आनंद छाबड़ा, इंटेलिजेंस का भी काम देख रहे हैं। डीआईजी, सीआईडी रहे राजेश अग्रवाल वर्तमान में एसपी सूरजपुर हैं। उनसे भी एक प्रभार लिया जा सकता है। इस तरह से आने वाले दिनों में पीएचक्यू में बड़ा फेरबदल भी संभव है। रायपुर, दुर्ग, बस्तर, और बिलासपुर में नया आईजी बिठाए जा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news