रायपुर

ब्रॉउन शुगर, नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 4 गिरफ्तार
22-Feb-2022 6:43 PM
ब्रॉउन शुगर, नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर समेत  4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 फरवरी। नारकोटिक्स सेल की टीम ने  थाना सिविल लाईन के राजातालाब स्थित लोटस हॉस्पिटल के आसपास कुछ व्यक्ति नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे लोगों को गिरफ्तार किया। नारकोटिक्स सेल, सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम ने  हॉस्पिटल के पास एक सूनसान स्थान में एक मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/0357 आकर रूका जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे, जो अपने पास बैग में कुछ सामान रखें थे। टीम द्वारा व्यक्तियों के पास जाकर बातचीत का प्रयास करने पर तीनों भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम तौकीर अहमद उर्फ बबलू निवासी राजातालाब सिविल लाईन रायपुर, शेख महबूब एवं रवि नारायण दीप निवासी उड़ीसा का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी एवं उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा, चरस एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 240 ग्राम चरस, 2400 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, तस्करी में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/0357 एवं 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 3,15,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 20बी, 21बी, 21सी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार महासमुंद से आ रहे    कार सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र पटेल निवासी बसना महासमुंद का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में ब्रॉउन शुगर एवं नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी का गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ब्रॉउन शुगर, 5000 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, नगदी 10,000/- रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त आई - 10 कार क्रमांक सी जी/04/एन ई/4620 कुल कीमती लगभग 11,50,000/- रूपये जप्त कर अरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news