रायपुर

कल मंत्री डहरिया का बंगला घेरने मरीन ड्राइव से निकलेंगे भाजपाई
23-Feb-2022 6:32 PM
  कल मंत्री डहरिया का बंगला घेरने मरीन ड्राइव से निकलेंगे भाजपाई

युजर्स चार्ज वापसी की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन

जब सत्ता बहरी हो जाए तो उसके दरवाजे जाकर ढोल पीटना चाहिए-सुंदरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 फरवरी।  भाजपा रायपुर शहर जिला बैठक में जनता से  अत्यधिक यूजऱ चार्ज  वसूली के विरोध में 24 फरवरी को मंत्री डहृरिया के बंगले का घेराव को लेकर रूपरेखा बनी।

बैठक में अध्यक्ष श्रीचन्द सुंदरानी ने कहा कि  जनता के साथ धोखा करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना है।उन्होंने कहा जब सत्ता बहरी हो जाए तो उसके दरवाजे जाकर ढोल पीटना चाहिए । हम जनता से जुड़े हर मुद्दों को लेकर इस सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे। संपत्ति कर हॉफ का झूठा वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस ने संपत्ति कर तो हाफ नही किया उल्टा यूजर चार्ज लगाकर जनता के जेब मे सेंधमारी की है ।यह प्रदेश की  जनता के साथ स्पष्ठ धोखाधड़ी है और अब हमारी बड़ी है जनता के साथ किये गए छल का जवाब मांगने की काँग्रेस को अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे करने ही होंगे ।

निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने मंच से महापौर को ललकारते हुए कहा कि यदि वादे पूरे करने की क्षमता नही तो छोड़ दीजिए अपना पद ।भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर इस बेईमान फरेबी सरकार को उखाड़ फेंकने मैदान में आना होगा।

बैठक में जिला महामंत्री ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर,  प्रफुल्ल विश्वकर्मा, संजय यादव,  सूर्यकांत राठौर, योगी अग्रवाल,प्रमोद साहू, शुशीला धीवर,विश्वदिनी पांडेय, बजरंग खंडेलवाल, ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, जिला मंत्री मुरली शर्मा, हरीश ठाकुर, राजीव मिश्रा, खेम सेन, अकबर अली, मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, राजियत धु्रव, राजेश पांडेय, रोहित साहू, राहुल राव, सीमा संतोष साहू, सावित्री जगत,  ज्ञानचंद चैधरी,  मीडिया प्रभारी ,राहुल राय, मंडल अध्यक्ष सालिक ठाकुर, महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी,  भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर,  ओमप्रकाश साहू, जितेंद्र धुरंधर, जसपाल सिंग रंधावा, गज्जू साहू,  अर्चना शुक्ला,दलविंदर बेदी, भूपेंद्र डागा, गजानंद साहू  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news