रायपुर

विकास शुल्क शून्य, जमीन के रेट पर ही रजिस्ट्री चाहते हैं गोलबाजार के व्यापारी
23-Feb-2022 6:35 PM
विकास शुल्क शून्य, जमीन के रेट पर ही रजिस्ट्री चाहते हैं गोलबाजार के व्यापारी

दुकानों की कीमत को लेकर गोल बाजार के व्यापारी हो रहे लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 फरवरी। गोल बाजार में दुकानों का मालिकाना हक देने के बदले वसूली जाने वाले लागत को लेकर व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि ढेरों शुल्क जोडक़र लागत को कई  गुना बढ़ा दिया गया है। इससे छोटे व्यापारियों में भविष्य के प्रति आशंका व्याप्त है। करीब एक हजार व्यापारियों के संगठन ने जल्द बैठक बुलाने की बात कही है।

गोलबाजार के व्यापारी निगम द्वारा फिलहाल तय किए गए गाइड लाइन का विरोध कर रहे हैं। इसमें निगम ने डेवलपमेंट चार्ज, अतिरिक्त निर्माण, और हर मंजिल के हिसाब से जमीन की रजिस्ट्री करने का प्रावधान किया है। व्यापारियों का कहना है कि योजना बहुत अच्छी है इसका विरोध नहीं है। हम केवल यह चाहते हैं कि उपरोक्तानुसार इस गाइड लाइन पर रजिस्ट्री व्यापारियों पर बोझ होगा। जबकि हम दशकों से कारोबार कर रहे, और निगम को टैक्स पटा रहे हैं। व्यापारी नेता दिनेश का कहना है कि जमीन की कीमत लेकर मालिकाना हक दे दिया जाए। हर फ्लोर में जो भी निर्माण हुआ है। उसका शुल्क न लिया जाए, और डेवलमेंट चार्ज शून्य किया जाए। मनियारी व्यापारी संघ के अध्यक्ष धनराज जैन का कहना है कि हमारी भी लगभग यही मांग है। नगर निगम मौखिम में अवश्य भरोसा दिला रहा है, लेकिन इसे राइटिंग में दिया जाए तो अच्छा होगा।

बताया जा रहा है कि निगम की नई गाइड लाइन के चलते डेढ़ सौ से अधिक छोटे व्यापारियों को नुकसान हो सकता है। गोलबाजार में लगभग 587 व्यापारी कारोबार करते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news