रायपुर

विशेष प्रोत्साहन पैकेज में अब प्लास्टिक एवं टेक्सटाईल्स उद्योग भी, सवा सौ करोड़ के एम ओ यू भी हुए
24-Feb-2022 5:01 PM
विशेष प्रोत्साहन पैकेज में अब प्लास्टिक एवं टेक्सटाईल्स उद्योग भी, सवा सौ करोड़ के एम ओ यू भी हुए

रायपुर, 24 फरवरी ।  प्रदेश में अब टेक्सटाइल संयंत्र लगाया जा रहा है। वीटेक प्लास्टिक्स और एसबीटी टेक्सटाइल्स  इसके लिए 129 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं। इसे लेकर हुए एम ओ यू पर मंत्री परिषद ने राज्य में असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक और टेक्सटाइल क्षेत्र के दो उद्योग को विशेष निवेश प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने का अनुमोदन किया गया है। बी स्पोक पॉलिसी के तहत विशेष प्रोत्साहन पैकेज में राज्य के कोर सेक्टर के लौह-इस्पात, सीमेंट एवं बिजली के उद्योगों को पहले ही शामिल कर लिया गया है।

‘‘बी-स्पोक पालिसी’’ के तहत प्लास्टिक और टेक्सटाइल के दो उद्योगों के लगने से राज्य में लगभग 400 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत स्पंज आयरन एवं स्टील सेक्टर के उद्योग के लिए क्षेत्रवार छूट की सीमा 60 प्रतिशत से 150 प्रतिशत तक दी गई है।

मंत्री परिषद की बैठक जिन दो उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन पैकेज देने का अनुमोदन किया गया है। उनमें प्लास्टिक गुड्स मेन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए मेसर्स वीटेक प्लास्टिक प्रायवेट लिमिटेड रायपुर के साथ 107.73 करोड़ रूपए का एमओयू किया गया है। जिसमें लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार मेसर्स एसबीटी टेक्सटाईल्स प्रायवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा नानओवन इंटरलाइनिंग फेब्रिक उद्योग लगाने के लिए 22.15 करोड़ रूपए का एमओयू किया है। इस टेक्सटाईल्स उद्योग की स्थापना से लगभग 220 लोगों को रोजगार मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news