रायपुर

रास्ते के विवाद में तोड़ी दीवार, शिकायत पर केस दर्ज
25-Feb-2022 4:40 PM
रास्ते के विवाद में तोड़ी दीवार, शिकायत पर केस दर्ज

खम्हारडीह थाना में दो पक्षों का हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी ।
अवंति विहार से लगे एक हिस्से में बेशकमती जमीन को लेकर रास्ते के विवाद में दो पक्ष उलझ गए। दोनों पक्षों में मामला इस तरह से आगे बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने खाली प्लाट में बनाए गए दीवार को तोड़ दिया। बाउंड्रीवाल तोड़े जाने की शिकायत पर पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों के साथ अन्य लोगों के खिलाफ में एफआईआर दर्ज किया। पुलिस ने बताया प्रार्थी का नाम अशोक अग्रवाल है। वह समृद्धि विहार थाना तेलीबांधा काप रहने वाला है। अशोक केकम्पनी के नाम पर पटवारी हल्का नंबर 64 तेलीबांधा रायपुर मे खसरा नंबर 406 रकबा 0.581 हेक्टर भूमि स्थित है।24 तारीख को अपनी जमीन पर दीवार खड़ी कर रहे थे तभी राजेंद्र पांडे, विजय शर्मा और उनके साथियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़े कर दिया। दीवार बनाने का विरोध करते हुए दीवार ढहा दिया। दोपहर बारह बजे दोनों पक्ष थाना पहुंच गए। पुलिस ने बताया प्रार्थी के नाम से दर्ज जमीन को तोडफ़ोड़ करने के मामले में विडियो दिखाने के बाद अपराध पंजीबद्ध किेया गया। दूसरे पक्ष से राजेंद्र पांडे का कहना है जिस जगह में खाली  जमीन है, वहां से रास्ता छूटा हुआ है। अशोक अग्रवाल द्वारा रास्ते को बंद करने की नीयत से ही दीवार बनाया जा रहा है, इस वजह से वे इसका विरोध करने पहुंचे थे। दीवार हटाने की बात को लेकर अशोक अग्रवाल ने झमेला खड़े कर दिया। गलत जानकारी देकर थाना में एफआईआर दर्ज करा दी। मामला पूरी तरह से रास्ते के विवाद से जुड़ा हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news