रायपुर

होली के लिए फुल होगा शराब का कोटा, इस बार लक्ष्य 7 करोड़ का, दो दिन में 25 फीसदी ज्यादा बिक्री तय
25-Feb-2022 4:44 PM
होली के लिए फुल होगा शराब का कोटा, इस बार लक्ष्य 7 करोड़ का, दो दिन में 25 फीसदी ज्यादा बिक्री तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी ।
आबकारी विभाग होली से पहले शराब के शौकीनों के लिए कोटा फुल करने की तैयारी में जुट गया है। इस बार होली 18 मार्च को है। अकेले रायपुर में होली के पहले दो दिनों में सात करोड़ रुपये से भी ज्यादा शराब बेचने का  लक्ष्य तय कर स्टॉक  रखना शुरू कर दिया है। इस बार होली में 25 फीसदी ज्यादा शराब बेचने की योजना है। सामान्य दिनों में राजधानी में औसत 4 से 5 करोड़ रुपये तक की बिक्री होती है लेकिन होली के त्योहार में डेढ़ से दो करोड़ रुपये की बिक्री बढ़ जाती है। पिछले दो सालों में लॉक डाउन की वजह से शराब कारोबार में खासा प्रभाव पड़ा है लेकिन इस बार स्थिति सामान्य मानते हुए आबकारी विभाग ने दुकानों में शराब का कोटा बढ़ाने का फैसला किया है। होली के पहले दुकानों में अभी से शौकीनों की भीड़ जुट रही है। कई दुकान ऐसे हैं जहां पर मनपंसद की शराब नहीं मिलने से आबकारी सर्किल अफसरों को शिकायत होने लगी है। होली में शौकीनों को न भटकना पड़े इसलिए शिकायतों के आधार पर रायपुर शहर के दुकानों को चिन्हांकित करते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। एक करीबी सूत्र के मुताबिक शौकीनों की भीड़ लगे रहने के दौरान उन्हें मिलावट की शराब परोसे जाने का भी पता चला है।

हाल में तेलीबांधा पहुंचे एक शख्स ने बीयर को लेकर अफसरों से संपर्क साधा है। दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक शौकीन ने जो बीयर खरीदे थे, स्वाद चखने के बाद उसमें केवल पानी जैसा स्वाद था। दुकान के कर्मचारियों को जब बीयर वापस लेने कहा, तभी कर्मचारियों ने मना कर दिया। अफसर से संपर्क करने के बाद बीयर की बोतल के सैंपल की जांच करने की बात कही गई।

चीपर में ओवर रेट का शक
दुकानों में चीपर रेंज की शराब बिक्री के दौरान ओवर रेट वसूल करने की पूरी संभावना है। होली में जुटने वाली रिकार्ड भीड़ के बीच सुपरवाइजर और कर्मचारी बड़ा खेल कर सकते हैं।  इसे भी ध्यान में रखते हुए सभी सर्किल अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है, जिन दुकानों में ज्यादा भीड़ लगती है वहां पसंद के पव्वा को शार्टेज बताकर कर्मचारी दूसरे ब्रांड के एवज में दस से बीस रुपये तक अधिक वसूल करते हैं।

पुलिस कार्रवाई से मचा हडक़ंप
पुलिस द्वारा नशेडिय़ों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की वजह से आबकारी खेमा में हडक़ंप मचा हुआ है। पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कोचियों की गिरफ्तारी कर रही है सर्किल में अफसरों की भूमिका संदेह के दायरे में पहुंच रही है। बता दें आबकारी सर्किल से शराब के अवैध कारोबार के खुलासे हो रहे हैं। पुलिस कोचियों को दबोच रही है लेकिन आबकारी अफसरों के पास इनके बारे में भनक तक नहीं हे। आबकारी के लिए सूचना तंत्र काफी कमजोर साबित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news