रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं, विपक्ष की गलतफहमी है-चौबे
25-Feb-2022 4:50 PM
छत्तीसगढ़ में कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं, विपक्ष की गलतफहमी है-चौबे

रायपुर, 25 फरवरी । प्रदेश में सरकार के प्रति एंटी इनकम्बेंसी के प्रश्न को कृषि मंत्री, और सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने कहा कि हमे लगता है तीन दिनों से ये जो अखबारों और मीडिया में जो चर्चा चल रहा है कि, कोई मंत्री नाराज है। मैं समझता हूं कि कोई भी मंत्री नाराज नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार की जो उपलब्धियां है, मुख्यमंत्री भूपेश जी के नेतृत्व में जो हमारे कार्यक्रम है छत्तीसगढ़ की योजनाओं का जो क्रियान्वयन हो रहा है। उसकी प्रसंसा केवल छत्तीसगढ़ में हो रही है ऐसा नहीं है। सारे हिंदुस्तान में हो रही है। किसी मंत्री के स्टेटमेंट से कि, किसी गांव में उनके छेत्र में उनकी आवश्यकता उनकी उपस्थिति रहने की ज्यादा थी। केवल इस लाइन को लेकर प्रतिपक्ष के लोग कह रहे हैं कि एंटी इनकम्बेंसी की शुरुआत हुई है तो उनकी गलत फहमी है। छत्तीसगढ़ के किसान प्रशन्न है, छत्तीसगढ़ के गोपालक प्रशन्न है, मजदूर खुश है, वनवासी और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले हमारे आदिवासी भाई प्रसन्न है। हिंदुस्तान में देन्दु पत्ता की जो कीमत हम दे रहे है वो कोई भी नहीं दे पा रहा है। यहां के नवजवानों के मन मे भी आने वाले भविष्य के प्रति काफी अपेक्षाएं है। मैं समझता हूं कि, छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की एंटी इनकम्बेंसी न तो सरकार के प्रति है और न तो हमारे प्रति है।

छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा की सीटों को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि राज्यसभा सीटों पर कहा कि, आदरणीय मुख्यमंत्री के साथ हाईकमान की चर्चा होगी। उसके बाद ही इस विषय मे चर्चा की जाएगी। इसके बारे मे मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news