रायपुर

जन चेतना व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
25-Feb-2022 5:06 PM
जन चेतना व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 25 फरवरी।
नेताजी सुभाष महाविद्यालय, बेलभाठा, अभनपुर, शिक्षा संकाय एवं एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं सामाजिक जन चेतना शिविर का आयोजन23 फरवरी को हसदा नं. 2, बाजार चौक  तह. -अभनपुर में आयोजित किया गया।

इस दौरान बी.एड. छात्र/छात्राओं एवं एन.एस.एस इकाई द्वारा ग्राम भ्रमण कर स्वास्थ्य एवं सामाजिक जन-चेतना संदेशों का प्रचार प्रसार किया साथ ही ग्राम के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य उन्नयन संबंधी नुक्कड़ नाटक, नशा मुक्ति आन्दोलन, स्वास्थ्य शिक्षा व शिक्षा विकास संबंधी जानकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य के उन्नति पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों के सामाजिक जन-चेतना व जागरण में विशेष भूमिका निभाई। नेताजी सुभाश महावि. षिक्षा संकाय एवं रा.से.यो. ईकाई द्वारा जरूरतमंद 50 से ज्यादा स्कूली विद्यार्थियों को बस्ता(बैग) का नि:शुल्क वितरण किया गया।

शिविर में चिकित्सकों एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 328 व्यक्तियों को विभिन्न रोगों के संबंधित उपचार, सलाह, मधुमेह व रक्त परीक्षण एवं नि:षुल्क आयुर्वेदिक व एलोपैथी दवाईयों का वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news