रायपुर

2505 टन यूरिया से भरा रैक पहुंचा, 977 टन निजी कंपनियों को देगा प्रशासन
26-Feb-2022 5:05 PM
2505 टन यूरिया से भरा  रैक पहुंचा,  977 टन निजी कंपनियों को देगा प्रशासन

रायपुर, 26 फरवरी।  डबल्यू आर जी कापा रैक प्वाईंट में 2505 टन यूरिया का रैक लगा हुआ है। रैक प्वाइंट में प्राप्त कुल 2505 टन में से लगभग 1528 टन यूरिया (61 प्रतिशत्)  मार्कफेड को एवं शेष 977 टन यूरिया (39 प्रतिशत ) निजी कंपनी दिया जा रहा है।

कृषकों को सुगमतापूर्वक उर्वरक रासायनिक उर्वरक मिल सके इसलिए जिला सहकारी समिति में उर्वरक के पर्याप्त भण्डारण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं जिला विपणन अधिकारी रायपुर को पत्र लिखा गया है।  यूरिया की कालाबाजारी एवं खाद की कमी ना हो पाये इसके लिए जिले के समस्त उर्वरक निरीक्षकों को क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया जाकर उर्वरक वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से संपादित की जा रही है साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को विकासखंड स्तर पर उर्वरक भंडारण एवं वितरण हेतु समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news