रायपुर

कांग्रेस सरकार की वित्तीय विफलताओं को घर-घर पहुंचाएगा भाजपा का आर्थिक प्रकोष्ठ
26-Feb-2022 5:06 PM
कांग्रेस सरकार की वित्तीय विफलताओं को घर-घर पहुंचाएगा भाजपा का आर्थिक प्रकोष्ठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी ।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की रायपुर व रायपुर ग्रामीण जिला की  बैठक में राज्य की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई गई।  प्रदेश सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से राज्य पर मंडरा रहे खतरे को घर घर पहुचाने पर रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा केंद्र जिस प्रकार से चुनौतियों का सामना करके भी जनता को राहत दे रहा है प्रदेश में वो नही हो पा रहा है कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हुई है।

श्रीचंद सुंदरानी ने कहा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन का परिणाम दिखने लगा है और सरकार जनता पर बोझ डालने लगी है।
संजय श्रीवास्तव ने कहा राज्य सरकार ने कर्जा माफ नही किया बल्कि राज्य के लोगो पर कर्जा चढ़ा दिया है हालात बेहद नाजुक बने हुए है राज्य में पैसे की  किल्लत अभी से महसूस होने लगी है।
आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक चिमनानी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रति वर्ष 2 हज़ार करोड़ का कर्ज लेती थी लेकिन कांग्रेस सरकार प्रति महीने 2 हज़ार करोड़ कर्ज ले रही है।कर्ज लेने के बाद न राज्य के लोगो की आय बढ़ी है न राज्य में निवेश बढ़ा, न राज्य में रोजगार बढ़ा न राज्य की आधारभूत संरचना मजबूत हुई।

चिमनानी ने कहा प्रदेश सरकार कुल ब्याज 8 से 10 हज़ार करोड़ प्रति वर्ष पटा रही है यह राज्य की आय का 33 प्रतिशत है और यह राशि लगातार बढ़ रही है ऐसे में आने वाले समय मे राज्य के विकास के लिए राशि ही नही बचेगी, लोगो को सैलरी देने के पैसे नही बचेंगे ,गरीबो के हित के लिए योजनाएं चलाने पैसे नही होंगे। बैठक में तय किया गया अब राज्य सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन को घर घर पहुँचाने अभियान चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में भाजपा जिला रायपुर के महामंत्री ओंकार बैस ,रमेश ठाकुर,कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल  आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी संतोष रामानी,धीरज मिश्रा विकास जैन सिपानी, धन्यवाद ज्ञापन अमर दास खट्टर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news