रायपुर

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्कूली बच्चों ने जाना मौसम का उतार-चढ़ाव, स्पर्धा में पुरस्कार भी पाए
26-Feb-2022 5:07 PM
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्कूली बच्चों ने जाना मौसम का उतार-चढ़ाव, स्पर्धा में पुरस्कार भी पाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी ।  
भारतीय मौसम विज्ञान सोसाइटी रायपुर के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में आईएम एस के सभी पदाधिकारी स्कूल का स्टाफ  और विद्यार्थी उपस्थित थे।
स्कूल की प्राचार्या अंजुलता सारस्वत आई एम एस  रायपुर के अध्यक्ष एच ए के सिंह निदेशक मौसम केंद्र रायपुर , जे एल चौधरी प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय रायपुर,जयंत दास वरिष्ठ अभियंता जल संसाधन विभाग मुख्य वक्ता एच ए के सिंह ने  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में बताया। डॉ गायत्री वाणी कांचीबोतला , जे एल चौधरी जयंतदास ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं, और जल विज्ञान पर प्रकाश डाला।  सीरिश विनायक द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा के  विभिन्न संकायों और  शशिकांत वर्मा ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाले आर्थिक सहायता के बारे बताया।  एच पी चन्द्रा  ने मौसम से संबन्धित जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिता जिसका शीर्षक जीवन में विज्ञान का आयोजन किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में जिसमे कु . संध्या साहू प्रथम , कु तनु द्वितीय , कु नंदिनी साहू तृतीय स्थान रही। भाषण प्रतियोगिता में कु नंदिनी साहू प्रथम , अंश अहिरवार द्वितीय , कु तारिणी साहू तृतीय स्थान पाया। प्रतिभागियों को नगद राशि से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शाला की शिक्षिका महिमा सिंग ने मंच संचालन किया तथा शाला के शिक्षक चुनेश्वर ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news